इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में हाथरस केस की सुनवाई हुई. सीबीआई ने 18 दिसंबर तक जांच पूरी करने का वक्त मांगा है. हाथरस प्रकरण में अगली सुनवाई 27 जनवरी को रखी गई है. इस दिन पीड़ित परिवार भी कोर्ट में पेश होगा.
बता दें कि पिछली तारीख पर 25 नवंबर को भी CBI ने स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करते हुए वादा किया था कि 10 दिसंबर तक जांच पूरी होने की संभावना है. लेकिन एक बार फिर से सीबीआई ने 18 दिसंबर तक का वक्त मांगा है.
वहीं अगली सुनवाई में डीएम हाथरस और एसपी रहे विक्रांतवीर कोर्ट में पेश होंगे. इसके साथ ही हाथरस कांड का पीड़ित परिवार भी कोर्ट में पेश होगा. नौकरी और मकान पर अभी तक कोर्ट की तरफ से कोई आदेश नहीं किए गए.
इसे भी पढ़ें:TMC के बागी नेता सुभेंदु अधिकारी ने दिया विधायक पद से इस्तीफा
बता दें कि लखनऊ खंडपीठ के जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन रॉय की बेंच ने हाथरस मामले में स्वतः संज्ञान द्वारा ‘गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार के अधिकार’ टाइटिल से जनहित याचिका दर्ज किया था. इस केस की सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में ही होने का आदेश दिया था. उधर, पीड़ित परिवार की सुरक्षा में CRPF की एक टुकड़ी घर पर तैनात है.
Source : News Nation Bureau