उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित इसके आस-पास के इलाकों में सुबह हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- 11 दिन की बेटी को मां ने रख दिया आग में, पड़ोसी पहुंचे तो देखा...
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है. इस कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा अगले दो-तीन प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. जहां बारिश नहीं होगी उन क्षेत्रों में बदली छाने से गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े केस को योगी सरकार ने गोपनीय तरीके से वापस लिया
बुधवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 26 डिग्री, बहराइच का 26 डिग्री, अलीगढ़ 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
Source : IANS