Advertisment

5 और 15 अगस्त को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, आतंकी हमले का मिला इनपुट

केंद्रीय खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद यूपी में सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच एजेंसी को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का इनपुट मिला है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
terror

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद यूपी में सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच एजेंसी को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का इनपुट मिला है. सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए. आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या समेत दर्जनभर शहरों को हाई अलर्ट पर कर दिया है. प्रदेश भर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए निर्देश दिए गए. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट कर दिया है. बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. वहीं 15 अगस्त को देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इसी दो खास दिनों को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. खुफिया एजेंसी को आतंकी हमले का इनपुट मिला है. वहीं सुरक्षा एजेंसी ने कमर कस ली है. आतंकियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  

यह भी पढ़ें- कानपुर में एक और अपहरण और हत्या का मामला आया सामने, पुलिस जांच जारी

भगवान राम की मूर्ति विश्व रिकॉर्ड बनाएगी

अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तैयारियां पर भी जोरों से चल रही है. देश के सभी पवित्र नदियों और तीर्थ स्थान से जल और मिट्ठी पहुंच रहे हैं. वहीं अयोध्या में लगने वाली भगवान राम की मूर्ति विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. यह मूर्ति अभी तक की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. सबसे खास बात ये है कि यह मूर्ति पूरी तरह से स्वदेशी होगी. जिसका पूरा निर्माण उत्तर प्रदेश में ही किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा के अनुरूप मूर्ति का निर्माण यहीं पर होगा. भगवान राम की इस मूर्ति का निर्माण करने वाले पदम भूषण से सम्मानित मूर्तिकार राम सुतार और उनके बेटे अनिल सुतार ने बताया कि भगवान राम की मूर्ति का डिजाइन पास होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसको लेकर वार्ता हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- CBI जांच की मांग करने वाली रिया चक्रवर्ती की बढ़ी मुश्किलें, सुशांत के पिता ने FIR में लगाए ये 10 बड़े आरोप

करीब साढ़े तीन साल का समय लगेगा मंदिर निर्माण में

जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह मूर्ति पूरी तरह से स्वदेशी हो. इसका निर्माण वह उत्तर प्रदेश में ही करेंगे. जो सबसे भव्य मूर्ति बनेगी. निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के बाद करीब साढ़े तीन साल का समय लगेगा. अयोध्या में बनने वाली यह मूर्ति विश्व रिकॉर्ड बनायेगी. अभी तक चीन में स्थित गौतमबुद्ध की मूर्ति विश्व में सबसे ऊंची है. उसकी ऊंचाई 208 मीटर है. लेकिन अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति 251 मीटर ऊंची होगी. इसमें 20 मीटर ऊंचा चक्र होगा. मूर्ति 50 मीटर ऊंचे बेस पर खड़ी होगी. बेस के नीचे ही भव्य म्यूजियम होगा.

Uttar Pradesh high-alert terror Central agency
Advertisment
Advertisment
Advertisment