Advertisment

बसंत पंचमी के साथ शुरू हुई 40 दिन तक चलने वाली होली, जानें पूरा कार्यक्रम

वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर बांके बिहारी मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. मंदिर के पट खुलते ही देश-विदेश से आए भक्तों का जमावड़ा लग गया. पहले मंदिर में आरती की गई.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
बसंत पंचमी के साथ शुरू हुई 40 दिन तक चलने वाली होली, जानें पूरा कार्यक्रम

बांके बिहारी मंदिर में मनाई जा रही होली।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर बांके बिहारी मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. मंदिर के पट खुलते ही देश-विदेश से आए भक्तों का जमावड़ा लग गया. पहले मंदिर में आरती की गई. जिसके बाद बसंत पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो गई. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की ओर खड़े होकर सेवायतो ने गुलाल उड़ाना शुरू किया. देखते ही देखते मंदिर के कोने-कोने में खड़े सारे भक्त रंग गुलाल से भीग गए. वैसे तो दुनिया भर में हिंदू धर्म के लोग बसंत पंचमी को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.

लेकिन ब्रज में इसका एक विशेष महत्व है. इस दिन से ब्रज में होली की शुरुआत होती है. ब्रज में 40 दिन तक होली के अद्भुत रंग देखने को मिलते रहेंगे. बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बांके बिहारी मंदिर में बड़ी धूमधाम से तरह-तरह के रंग के गुलाबों को बरसाया गया. मथुरा वृंदावन के मंदिरों में भी बसंत पंचमी के पर्व की धूम देखने को मिल रही थी.

बसंत पंचमी के दिन भगवान की श्रंगार आरती से शुरुआत होती है. जिसके बाद ठाकुर जी को गुलाल लगाकर होली का आगाज किया जाता है. मंदिर के प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु और सेवादार जमकर बसंती गुलाल उड़ा रहे थे. यह अद्भुत आलौकिक नजारा हर किसी के मन को भाने वाला था.

ब्रज में होली 2020 का कार्यक्रम

  • 27 फरवरी को रमणरेती आश्रम में टेसू में फूलों की होली होगी.
  • 3 मार्च को बरसाना राधा रानी मंदिर में लड्डू मार होली होगी.
  • 4 मार्च को बरसाना राधा रानी मंदिर में लट्ठमार होली होगी.
  • 5 मार्च को नंदगांव नंदबाबा मंदिर में लट्ठमार होली होगी. इसके साथ ही रावल गांव के राधा रानी मंदिर में लट्ठमार होली होगी.
  • 6 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मस्थान, बांके बिहारी मंदिर में होली होगी.
  • 7 मार्च को गोकुल में छड़ी मार होली होगी.
  • 9 मार्च को कोसीकला के फॉलन गांव में होलिका से पंडा निकलता है.
  • 9 मार्च को द्वारकाधीश मंदिर से निकलेगा ढोला.
  • 10 मार्च को द्वारकाधीश मंदिर में फूलों के गुलाब की होली होगी.
  • 10 मार्च को पूरे शहर में रंगों से खेली जाएगी होली.
  • 11 मार्च को बलदेव दाऊजी मंदिर में हुरंगा होली होगी.

Source : News Nation Bureau

Mathura News Holi 2020 vasant panchami 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment