Advertisment

UP के होम्योपैथ चिकित्सकों ने किया दुनिया में नाम रोशन, डॉ नितिश दुबे की अगुवाई में रचा इतिहास

Homeopathy Summit-2: उत्तर प्रदेश के होम्योपैथ चिकिसकों ने दुनिया में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का रोशन किया. डॉ नितिश दुबे की अगुवाई में चिकित्सकों ने दुबई के बुर्ज अल अरब में हिस्सा लिया.

author-image
Sunder Singh
New Update
homyopathik

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Homeopathy Summit-2:  उत्तर प्रदेश के होम्योपैथ चिकिसकों ने दुनिया में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का रोशन किया.  डॉ नितिश दुबे की अगुवाई में चिकित्सकों ने दुबई के बुर्ज अल अरब में हिस्सा लिया. जहां देश व दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के बीच में शिखर सम्मेलन-2 आयोजन किया गया. जिसमें होम्योपैथी चिकित्सा से जुड़े दुनियाभर के विशेषज्ञों ने भाग लिया. आपको बता दें कि इस स विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन-2 में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों के विशेषज्ञों ने भाग लिया.  कार्यक्रम के बाद देश के अपने-अपने जगत जाने माने लोगों ने चिकित्सकों को बधाई दी.. 

यह भी पढ़ें : Gonda: ‘तेज धमाके की आवाज सुनी, इस वजह से लगाए इमरजेंसी ब्रेक’, डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसा है या फिर कोई बड़ी साजिश

दुबई में हुआ आयोजन
 दरअसल, दुबई के 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब में होम्योपैथ चिकित्सा के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस समिट में भारत के नामचीन युवा कवि कुमार विश्वास, फिल्मी जगत के स्टार अनुपम खेर, खेल जगत के नामचीन हस्तियों में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स भी शामिल हुए, साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह उर्फ़ राजीव रंजन सिंह जी ने भी नीतीश दुबे की अगुआई में हो रहे विश्व की सबसे बड़ी होम्योपैथ समिट की सफल समापन की बधाई देते हुए कहा कि "भारत में होम्योपैथ के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए मैं सुभकामनाएं देता हु और मेरा आशिर्वाद सदैव आपके साथ है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

ऐसे की करियर की शुरूआत

बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की नींव बिहार के मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव के रहने वाले डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने रखी थी. होम्योपैथी चिकित्सक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले डॉ. नीतीश ने बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड को खड़ा किया. चिकित्सा पेशे के साथ-साथ मेहनत और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तक का सफर डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने तय किया है.

HIGHLIGHTS

  • बुर्ज अल अरब बना होमियोपैथी समिट 2 का गवाह
  • दुनिया के प्रशिद्ध लोगों ने चिकित्सकों को दी बधाई
  • 14 जुलाई को दबई के बुर्ज  अल अरब  में हुआ समिट-2

Source : News Nation Bureau

UP News यूपी समाचार पुष्पा 2 डॉ. नीतीश दुबे world homeopathy summit-2
Advertisment
Advertisment
Advertisment