Homeopathy Award: दुबई का बुर्ज अल अरब 14 जुलाई को होम्योपैथ चिकित्सा जगत का गवाह बनने जा रहा है. यहां देश-विदेश के कई होम्योपैथ चिकित्सक जुटेंगे. बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड इस बार वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन दुबई स्थित बुर्ज अल अरब में कर रहा है.इस 'विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन' में होम्योपैथी चिकित्सा से जुड़े दुनियाभर के विशेषज्ञ इकट्ठा होंगे. विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन-2 में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों से पहुंचे होम्योपैथ के चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा. दुबई में भारतीय होम्योपैथ जगत का परचम लहराएगा.
नामचीन हस्तियां होंगी शामिल
इस समिट में भारत के नामचीन युवा कवि कुमार विश्वास, फिल्मी जगत के स्टार अनुपम खेर, सांसद सह भोजपुरी कलाकार रवि किशन जैसी हस्तियां शामिल होंगी.साथ ही खेल जगत के नामचीन हस्ती पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स भी शामिल होंगे.बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की नींव बिहार के मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव के रहने वाले डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने रखी है.होम्योपैथी चिकित्सक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले डॉ. नीतीश अपनी गुणवत्ता के दम पर बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड को खड़ा किया है.चिकित्सा पेशे के साथ-साथ मेहनत और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तक का सफर डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने तय किया है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
डॉ. नीतीश दुबे का स्वभाव ही उनकी पहचान है. 2022 के बाद दूसरी बार होम्योपैथ की दुनिया में इतना बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है.डॉ. नीतीश दुबे कहते हैं कि होम्योपैथी भारत का अध्यात्म और जर्मनी का विज्ञान है.उनका मानना है कि भारत होम्योपैथी में विश्वगुरु बनने जा रहा है.बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड होम्योपैथिक क्लीनिकों की सबसे बड़ी श्रृंखला है.डॉ. नीतीश ने 2000 में अपना पहला पूर्ण होम्योपैथिक क्लिनिक शुरू किया.धीरे-धीरे, उनकी सफल उपचार कहानियों ने ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया, और भारत के विभिन्न हिस्सों से लोग इलाज कराने के लिए उमड़ पड़े.बिहार के कल्याणपुर, जमालपुर, भागलपुर, बेगूसराय, पटना के अलावा अपने इलाज की उच्च मांग के कारण, उन्होंने दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा का विस्तार किया.गुणवत्तापूर्ण होम्योपैथी पद्धतियों की पहुंच को चैंपियन बनाना, डॉ. नीतीश दुबे के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय होम्योपैथी को लोकप्रिय बनाने का श्रेय माना जाता है.
HIGHLIGHTS
- होम्योपैथी के विशेषज्ञों को किया गया दुबई के लिए रवाना
- राज्य के उपमुख्यमंत्री व नौएडा विधायक पंकज सिंह की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
Source : News Nation Bureau