Advertisment

बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों ने तोड़ा दम

बिजनौर में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों समेत दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई. हादसा रात के करीब 2 बजे घटित हुई, जब तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
accident
Advertisment

Bijnor Road Accident: शनिवार की सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां शादी के बाद दुल्हन को विदाई कर अपने घर ले जा रहे दूल्हे की भी मौत हो गई. इस सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े के साथ ही 7 लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नेशनल हाइवे-74 के पास घटी, जहां तेज रफ्तार कार ने ऑटो में आकर टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. 

दूल्हा-दुल्हन की भीषण सड़क हादसे में मौत

पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत रेस्क्यू के लिए पहुंच गई. सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, हादसे में घायल हुए दो लोगों का इलाज जारी है. यह हादसा देर रात 2 बजे हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर घटित हुई. मृतक दूल्हा-दुल्हन बारात के साथ घर लौट रहे थे.

घटना में सात लोगों की मौत

मृतक दूल्हे की पहचान धामपुर के तीबड़ी गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जनपद बिजनौर में हुए हादसे में जो जनहानि हुई है, उसके लिए गहरा शोक व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: मेडिकल कॉलेज में आग लगने की वजह आई सामने, CM योगी ने 5-5 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

उत्तराखंड में 6 युवाओं की दर्दनाक मौत

बता दें कि इन दिनों लगातार सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है. बीते दिन यूपी के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से भी भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी, जहां 6 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई और 1 घायल है. यह हादसा बल्लूपुर इलाके के पास हुआ. जब तेज रफ्तार इनोवा एक कंटेनर से जाकर टक्करा गई. जानकारी के अनुसार, इनोवा में तीन लड़के और तीन लड़कियां सवार थीं. सभी की उम्र 19-24 साल के बीच बताई जा रही है. 

UP News Uttar Pradesh today uttar pradesh news Top uttar pradesh news Bijnor Road Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment