उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है. शनिवार को राज्य में कोरोनावायरस के 159 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2487 हो गई है. प्रदेश में इस बीमारी से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस (corona virus) का संक्रमण राज्य के 64 जिलों में फैल चुका है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में शुरू होंगी औद्योगिक इकाइयां, केंद्र की एडवाइजरी का अध्ययन करने के बाद मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 536, लखनऊ 222, गाजियाबाद 68, नोएडा 159, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 227, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 113, वाराणसी 61, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 17, मेरठ 113, बरेली 10, बुलंदशहर 54, बस्ती 32, हापुड़ 35, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फीरोजाबाद 137, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 9, सहारनपुर 202, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 6, मीरजापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 34, सीतापुर 20, प्रयागराज 9, मथुरा 22 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
इसके अलावा अब तक बदायूं 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर 23, अमरोहा 30, भदोही में 2, इटावा 3, कासगंज 2, संभल 19, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 27, मैनपुरी 7, गोंडा 3, मऊ 1, एटा 11, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ में 41, श्रवास्ती 6, बहराइच 14, बलरामपुर में 1, अयोध्या 1, जलौन 4, झांसी 9, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 1, सिद्घार्थ नगर 2, देवरिया में 2, महोबा में 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: बीमारी होना अपराध नहीं उसे छिपाना गलत, कोरोना छिपाने वाले जमातियों पर होगा एक्शन : योगी
कोरोना संक्रमण से 43 लोगों की अब तक मौत हो गई है. अभी तक 698 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि एल-1 से लेकर एल-3 तक के चिकित्सालयों की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है. संक्रमण रोकने के लिए जो भी सुरक्षा उपकरण हैं, वे जरूरत के अनुसार हर जगह उपलब्ध हैं.
यह वीडियो देखें: