Advertisment

मैं कांग्रेस के साथ मजबूती से किसानों के पक्ष में खड़ी हूं: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि आपने पढ़ा होगा कि दिल्ली में संसद भवन के सुंदरीकरण के लिए बहुत बड़ी योजना बनी है. 20 हजार करोड़ की योजना के तहत नये संसद का सुन्दरीकरण हो रहा है जबकि वह संसद भवन दुनिया में मशहूर है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
priyanka gandhi bijnaur

प्रियंका गांधी ( Photo Credit : न्यूज नेशन वीडियो ग्रैब)

Advertisment

बिजनौर के चांदपुर में आयोजित किसान पंचायत को सम्बोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं आज भाषण देने नहीं आई हूं आपसे बातचीत करने आई हूं. क्येांकि मेरी समझ में नेता और जनता के बीच में बहुत खास रिश्ता होता है. आप इसे बनाते हैं. हम उस पर खड़े होते हैं सपोर्ट करने वाले आप हैं. आपके और हमारे बीच में भरोसे का रिश्ता होता है. वह जो भरोसा होता है उसी के बल पर आप एक नेता को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि आप सोचते हैं आपको एहसास होता है कि वह आपके पक्ष में बोलेगा, आपकी समस्याओं की सुनवाई होगी, आपके पास खड़ा रहेगा, दुख में आएगा, दर्द में आएगा, खुशी में आएगा और आपका प्रतिनिधित्व वो नेता करेगा.

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कभी-कभी मन में आता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दो दो बार जनता ने क्यों चुना? इसीलिए जिताया होगा कि मन में उम्मीद रही होगी, कुछ भरोसा रहा होगा कि वह आपके लिए काम करेंगे. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि वह आपके सामने आए. पहला चुनाव हुआ, बड़ी बड़ी बातें हुई. करोड़ों रोजगार की बातें हुई, आपको आगे बढ़ाने की बात हुई, छोटे व्यापारी को आगे बढ़ाने की बात हुई, तमाम निर्णय लिए गए. उसके बाद अगला चुनाव आया, अगले चुनाव में जहां-जहां गए, मोदी जी ने किसानों की बात, बेरोजगारी की बात की थी कि उसको दूर करेंगे. आपको कहा कि आपकी आय दुगनी करेंगे, अपना बनाएंगे. ऐसी ऐसी नीतियां लायेंगे जिससे खुशहाली बढ़ेगी, लेकिन क्या हुआ? असलियत यह है कि उनके राज में ऐसा कुछ नहीं हुआ.

उन्होने आगे कहा कि आप बताइए, क्या आपकी कमाई दुगुनी हुई है? क्या गन्ने का दाम 2017 से बढ़ा है? आप सब गन्ना किसान हैं, आपने जो निर्णय लिया है. सरकार ने क्या गन्ने का दाम बढ़ाए. आपका बकाया कितना है? आपको मालूम होगा कि यूपी किसानों का, गन्ना किसानों 10 हजार करोड़ बकाया है और पूरे देश भर के गन्ने का बकाया देखा जाए तो 15 हजार करोड़ बकाया है, आप सोच सकते हैं ऐसे प्रधानमंत्री हैं. आपका बकाया अब तक पूरा नहीं किया. लेकिन अपने लिए, दुनिया में भ्रमण करने के लिए इन्होंने दो हवाई जहाज खरीदे हैं. दो हवाई जहाजों की कीमत आप जानते हैं क्या है? कितनी है कीमत? इन दो हवाई जहाजों की कीमत 16 हजार करोड़ रूपये है. 16 हजार करोड़ रूपये के इन्होंने दो हवाई जहाज खरीदे हैं जबकि 15हजार करोड़ रूपये में इस देश के एक-एक गन्ना किसानों का बकाया वह वापस कर सकते थे.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आपने पढ़ा होगा कि दिल्ली में संसद भवन के सुंदरीकरण के लिए बहुत बड़ी योजना बनी है. 20 हजार करोड़ की योजना के तहत नये संसद का सुन्दरीकरण हो रहा है जबकि वह संसद भवन दुनिया में मशहूर है. इंडिया गेट को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं उसके सुंदरीकरण के लिए 20 हजार करोड़ रूपये उपलब्ध है लेकिन इस देश के किसान के बकाए के लिए 15 हजार करोड़ उपलब्ध नहीं है. यही इस सरकार की नियत है. जो भरोसा आपने किया था वह भरोसा टूट चुका है. एक शायर ने कहा था - जो भगवान का सौदा करता है इंसान की कीमत क्या जाने, जो गन्ने की कीमत दे न सका वह जान की कीमत क्या जाने..

उन्होने कहा कि जैसे कि आपके ऊपर काफी संकट नहीं थे. इस सरकार ने 3 नए कानून बना दिए हैं और जितना भी आंदोलन हो रहा है देश में, जो किसान 80 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर सर्दी में इतने दिनों से बैठे हुए हैं, अब गर्मी की तैयारी कर रहे हैं वो किसलिए बैठे हैं? प्रधानमंत्री जी कहते हैं ये जो कानून बने हैं ये किसान की भलाई के लिए बने है. उन्होने कहा कि ठीक है मान भी लेते हैं कि किसान की भलाई के लिए बनाए हैं आपने कानून. लेकिन जब किसान मना कर रहा है जब किसान कह रहा है कि भैया हमें ये कानून नहीं चाहिए तो आप वापस क्यों नहीं ले रहे हैं? क्या आप किसी की भलाई जबर्दस्ती करते हैं? क्या आपकी समझ इस देश के करोड़ों किसानों की समझ से ज्यादा है? क्या ये नहीं जानते कि इनकी भलाई के लिए क्या है, क्या नहीं है. फिर सरकार कहती है शायद समझ नहीं पाये हैं किसान कि कानून क्या है. इसलिए मैंने सोचा कि आज यहां आई हूं आपको बता देती हूं कि यह तीन कानून क्या है.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi kisan-andolan priyanka-gandhi new-farm-bills Sugarcan Farmer Priyanka Gandhi Railly Congress Railly in Bijnaur
Advertisment
Advertisment
Advertisment