उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पूर्वाचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर राजाराम यादव का एक विवादित बयान सामने आया है. दरअसल गांजीपुर के एक कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए राजाराम यादव ने कहा, कि युवा छात्र वही होता है जो पर्वत की चट्टानों में पैर मारता है तो पानी की धार निकलती है.. उसी को छात्र कहते हैं. आगे उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उसको अपनी आंखों से पूरा करता है. उसी को पूर्वाचल विश्वविधाल्य का छात्र कहते हैं. अगर आप पूर्वाचल विश्वविधाल्य के छात्र हो तो रोते हुए मेरे पास कभी मतआना.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : बाराबंकी में एक छात्र के हत्यारोपी ने पुलिस कार्रवाई के डर से फांसी लगाकर दी जान
इसके बाद पूर्वाचल विश्वविद्यालय जोनपुर के वाइस चांसलर ने कहा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि... एक बात बता देता हूं अगर किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना.... उसके बाद हम सब देख लेंगे.
Source : News Nation Bureau