Advertisment

Maha kumbh 2025: महाकुंभ मेले में जाना है तो होटल की बुकिंग से पहले जान लें क्या हैं रेट, सुनकर आ जाएगा चक्कर

Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभी की तैयारियां जोरों पर हैं. करीब 40 करोड़ पर्यटक यहां पर आने वाले हैं. ऐसे में होटल और धर्मशालाओं की ऑनलाइन बुकिंग तेज हो चुकी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
money mahakumbh

Maha kumbh 2025

Advertisment

Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोरो पर है. इस बार करीब 40 करोड़ के आसपास पर्यटक यहां पर आने वाले हैं. ऐसे में होटलों और धर्मशालाओं की ऑनलाइन बुकिंग आरंभ हो चुकी है. आपको बता दें कि 15 मार्च तक होटल के दामों में कई गुणा बढ़ोतरी हो चुकी है. विशेष स्नान पर्वों के समय यहां पर होटलों की बुकिंग के रेट काफी अधिक पहुंच चुके हैं. शहर में 218 होटल, 204 गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं हैं. महाकुंभ मेला जनवरी से आरंभ हो रहा है. मगर इससे पहले ही तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं पर्यटकों ने होटलों की ऑनलाइन बुकिंग बीते कई दिनों से तेज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ शुरू होने से पहले योगी सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, साधु संतों ने दिया आशीर्वाद

45 हजार रुपये में मिल रहा होटल

जनवरी से 15 मार्च तक होटल के किराए में तेजी देखने को मिली है. बीते दिनों 24 घंटे के लिए होटल सात-आठ हजार रुपये चार्ज कर रहे थे. वहीं अब 45 हजार रुपये में ये बुक हो रहे हैं. यह कीमत विशेष स्नान पर्व मकर संक्रांति, अमावस्या, वसंत पंचमी के लिए तय की गई है. होटलों, धर्मशालाओं व गेस्ट हाउस की सबसे अधिक कीमत 29 जनवरी को है. सबसे अधिक कीमत मौनी अमावस्या पर है. वहीं अन्य दिनों में कीमतें कम हैं.  

दूसरी ओर पर्यटन विभाग ने होटलों को बुकिंग रेट से अधिक कीमत नहीं वसूलने की हिदायत दी है. शहर में 218 होटल हैं, जिनमें 133 पंजीकृत हैं. यहां पर करीब 4000 से अधिक कमरे हैं. 204 गेस्ट हाउस व धर्मशालाएं हैं. इसमें 114 गेस्ट हाउस तथा धर्मशाला भी हैं. करीब 42 लग्जरी होटल हैं. महाकुंभ मेला में विदेशी पर्यटक की तादात भी काफी बड़ी होनी है. चुनौती यहां पर ठहरने की है. ऐसे में अधिकतर लोगों ने कई माह पहले से होटल के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कर ली है. अधिकतर विदेशी मेहमानों के लिए कमरे बुक हैं.  

लग्जरी होटलों की कीमतें आसमान छुईं  

लग्जरी होटलों की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. आम दिनों में यह छह हजार रुपये से लेकर 13 हजार रुपये तक मिल जाते हैं. इनकी संख्या 300 के करीब हैं. महाकुंभ में ये कीमत 30 से 45 हजार रुपये तक चली गई है. वहीं सस्ते होटल जिनका किराया तीन से चार हजार रुपये आम समय होता है, वह अब 15 से 25 हजार रुपये में बुक हो रहा है. मुख्य स्नान पर्वों पर 75 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हो चुकी है. वहीं, गेस्ट हाउस में एक कमरे का किराया दो से तीन हजार से बढ़कर आठ-दस हजार रुपये तक पहुंच गया है. वहीं करीब 60 प्रतिशत धर्मशालाओं की बुकिंग हो चुकी है. 

50 मकानों का रजिस्ट्रेशन किया

पेइंग गेस्ट के रूप में अब तक 50 मकानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इसका लक्ष्य 200 का रखा गया है. पर्यटन अधिकारी के अनुसार, जिन मकानों को लाइसेंस दिया गया. उनकी सूची मेला प्रशासन की वेबसाइट और एप पर जारी होगी. 

तीन टेंट कॉलोनी बसाई जाएंगी 

महाकुंभ मेल की सुविधाओं में टेंट की भी सुविधा होगी. बताया जा रहा है कि तीन टेंट कॉलोनी बसाई जाएंगी. इसके साथ तीन हजार शिविर तैयार किए जाएंगे. शिविर में दो लोगों के रहने के लिए हर तरह की व्यवस्था होगी. इसमें बेडरूम, मॉडर्न टायलेट, वुडन फर्नीचर आदि सुविधाएं शामिल होंगी. 

 

 

 

 

 

 

newsnation Maha Kumbh Date 2025 Newsnationlatestnews Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Shahi Snan
Advertisment
Advertisment
Advertisment