नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच और गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना पुलिस ने ऐसे तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है जो एनसीआर में अवैध असलहा बनाकर सप्लाई कर रहे थे. ये तीनो भाई दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अवैध असलहा की फैक्ट्री चला रहे थे, यह लोग मेरठ में हथियारो की नई फैक्ट्री लगाने का प्लान बना रहे थे. तीनो भाई आफताब, शकील और सगीर लगभग चार-पांच साल से गाजियाबाद में हथियारों की अवैध फैक्ट्री चला रहे थे. जब ऑर्डर पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि यह तीनों भाई विस्तृत के शाहबेरी से निकलने वाले है तो क्राइम ब्रांच की टीम ने डिस्ट्रिक्ट पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया और तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया और उनके हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, फिलहाल पुलिस ने इनके पास से 10 अंग्रेजी पिस्टल 50 होकर कारतूस 30 जिंदा कारतूस और 23 मैगजीन सहित असलहा बनाने वाला बहुत सारा सामान बरामद किया है अभी ये तीनो भाई पुलिस की हिरासत में है और पुलिस इनसे ये पता लगाने की कोशिश कर रही है ये कहा-कहा अपने हथियारों की सप्लाई करते थे.
यह भी पढ़ेः कर्ज चुकाने को रचा अपहरण का नाटक, पिता से ही मांगी 25 लाख की फिरौती
पुलिस का कहना है कि शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिसरख थाने की पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने शाहबेरी गांव में चल रही अवैध हथियार फैक्टरी पर छापा मारा. वहां से पुलिस ने शबीर, आफताब तथा शकील नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आगे कहा कि यह लोग हथियारों की सप्लाई मेरठ में किसी शकील को करते थे हालांकि शकील क्या किसी गैंग से जुड़ा हुआ था इस बारे में अभी पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं है जांच अभी जारी है. पुलिस का कहना है कि यह लोग एक पिस्टल 50,000 से डेढ़ लाख के बीच तक बेचते थे फिलहाल पुलिस इनसे और पूछताछ करके यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पीछे और किस-किस का हाथ है और किन गैंग्स को ये हथियारों की सप्लाई करते थे. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें जिला अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
HIGHLIGHTS
गाजियाबाद में हथियारों की अवैध फैक्ट्री चला रहे थे
यह लोग मेरठ में नई फैक्ट्री लगाने का प्लान बना रहे थे
तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है
Source : News Nation Bureau