ग्रेटर नोएडा में हुई मुठभेड़ में एक वांछित गिरफ्तार, एक फरार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 लाख की लूट में चल रहे वांछित को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ग्रेटर नोएडा में हुई मुठभेड़ में एक वांछित गिरफ्तार, एक फरार

in-an-encounter-in-greater-noida-a-wanted-arrest

Advertisment

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दो बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी. थाना दादरी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग जारी है. रामगढ़ फाटक के पास 25 लाख की लूट में वांछित चल रहा था.

यह भी पढ़ें - दिल्ली महिला आयोग ने नरेला में 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

वहीं गौतमबुद्धनगर में पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था. इनामी मन्नान उर्फ राशिद खान पुत्र मोहम्मद अली निवासी रहपुरा चौधरी इज्जत नगर जिला बरेली को गौतमबुद्ध नगर में गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस मुठभेड़ में इनामी को दो गोलियां लगी थीं. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. बदमाश 27 मई 2019 को थाना जारचा क्षेत्र में हुई 65 लाख रुपये की लूट में वांछित चल रहा था. इनामी पर करीब 14 मुकदमें दर्ज है. जिसमें हत्या, लूट, डकैती, अपहरण एवं गैंगस्टर एक्ट शामिल है.

HIGHLIGHTS

  • पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
  • एक गिरफ्तार, एक फरार
  • एक बदमाश को लगी गोली
Uttar Pradesh encounter Uttar Pradesh police Arrest police firing
Advertisment
Advertisment
Advertisment