Advertisment

कर्ज से परेशान 2 किसानों ने मौत को लगाया गले, बाढ़ में बर्बाद हो गई थी फसल

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में महोबा और जालौन जिले में कथित रूप से बाढ़ और अतिवृष्टि से फसल नष्ट हो जाने से परेशान दो कर्जदार किसानों ने शनिवार को आत्महत्या कर ली.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
कर्ज से परेशान 2 किसानों ने मौत को लगाया गले, बाढ़ में बर्बाद हो गई थी फसल

कर्ज से परेशान 2 किसानों ने मौत को लगाया गले, बाढ़ में बर्बाद हो गई थी( Photo Credit : IANS)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में महोबा और जालौन जिले में कथित रूप से बाढ़ और अतिवृष्टि से फसल नष्ट हो जाने से परेशान दो कर्जदार किसानों ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील के तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने बताया कि 6 बीघे भूमि के खेतिहर किसान सुरेशचंद्र तिवारी (55) ने शनिवार को अपने खेत में जहर खा लिया था. परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बेलाताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तहसीलदार ने बताया कि किसान के परिजनों ने आत्महत्या की वजह फसल नष्ट होना और बैंक कर्ज एक लाख रुपये की अदायगी न कर पाना बताया है. जांच के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है, कर्ज के बाबत बैंक से भी जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में लगी धारा 144, इस दिन आ सकता है फैसला

मृत किसान के बेटे राजेश ने बताया, 'पिछले दो साल सूखा पड़ा रहा और इस साल बाढ़ और अत्यधिक बारिश से छह बीघे खेती में बोई उर्द, मूंग और तिल की फसल नष्ट हो गई है. उधर आर्याव्रत बैंक शाखा मुढारी के कर्मचारी लगातार एक लाख रुपये कर्ज की वसूली का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते पिता ने आत्महत्या कर ली है.' पुलिस ने बताया कि किसान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गई है.

इस बीच, जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जे.पी. पाल ने बताया कि जमरेही अव्वल गांव के किसान राजाभइया दोहरे (45) का शव शनिवार को गांव के बाहर एक आम के पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि किसान के परिजन आत्महत्या का कारण बैंक कर्ज की अदायगी न कर पाना बता रहे हैं. मृत किसान की पत्नी सरोज (42) ने बताया कि उसके पति ने भारतीय स्टेट बैंक की माधौगढ़ शाखा से 2010 में 60 हजार रुपये कर्ज लिया था, जो अब बढ़ कर दो लाख चार हजार रुपये हो गया है. इसी साल अगस्त माह में बैंक ने कर्ज अदा न करने पर जमीन नीलाम करने का नोटिस दिया था.

यह भी पढ़ेंः Amazon कंपनी को 3 महीनों में लगाया करोड़ों का चूना, ऐसे करते थे धोखाधड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार

उसने बताया कि 24 सितंबर को लगी लोक अदालत में भी ब्याज में कोई भी छूट न मिलने से वह (किसान) परेशान थे. शुक्रवार शाम बिना बताए घर से निकले थे और शनिवार सुबह पेड़ से लटके मिले हैं. वहीं माधौगढ़ के तहसीलदार पी.एन. प्रजापति ने कहा कि पुलिस और राजस्व अधिकारी मृत किसान की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं. बैंक से भी कर्ज और वसूली नोटिस की जानकारी जुटाई जा रही है. किसान के परिजनों को नियमानुसार सरकारी मदद दी जाएगी.

Source : आईएएनएस

Crime news farmers Commit Suicide farmers loan waiver
Advertisment
Advertisment