राजस्थान में करौली जिले के हुई पुजारी की हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश में एक पुजारी पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसके बाद राजनीति अपने चरम पर जा पहुंची है. करौली की घटना पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी तो विपक्षी दल बीजेपी ने राहुल-प्रियंका को आड़े हाथों ले लिया. अब उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुजारी पर जानलेवा हमले हुआ तो बीजेपी की सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस ने पिछले दो साल के अंदर योगीराज में साधु-संतों पर 20 हमले गिनाते हुए मैप जारी किया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ऑफिस में महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट, Video वायरल
कांग्रेस ने साधु-संतों पर 20 हमले गिनाते हुए मैप जारी किया है और लिखा है, 'यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक साधुओं की हत्याएं हुई हैं. यूपी में संतों की हत्या का अंबार लग गया है.' कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ हत्याओं को पुलिस बस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है.
यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक साधुओं की हत्याएं हुई हैं।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 11, 2020
कुछ हत्याओं को पुलिस बस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है। pic.twitter.com/ruf84FRknE
कांग्रेस की लिस्ट में 20 जिन घटनाओं का जिक्र किया गया है, वो इस प्रकार हैं-
- 13-8-2018 को सुल्तानपुर में पुजारी श्यामलाल की हत्या.
- 14-8-2018 को औरेया में दो साधुओं समेत एक अन्य व्यक्ति की हत्या.
- 19-8-2018 को मेरठ में पुजारी और उसके सेवादार की हत्या.
- 31-8-2018 को पीलीभीत में पुजारी रामेश्वर दयाल की हत्या.
- 31-8-2018 को बाराबंकी में पुजारी शमशेर सिंह की हत्या.
- 2-6-2019 को रायबरेली में पुजारी स्वामी प्रेमदास की हत्या.
- 14-6-2019 को मथुरा में साधु की हत्या.
- 1-9-2019 को हरदोई में साधु हीरादास की हत्या.
- 23-9-2019 को हापुड़ में साधु बालक दास की हत्या.
- 28-10-2019 को मुरादाबाद में साधु की हत्या.
- 18-1-2020 को चित्रकूट में महंत अर्जुन दास की हत्या.
- 25-2-2020 को पीलीभीत में महंत की हत्या.
- 26-2-2020 को पीलीभीत में पुजारी की हत्या.
- 25-4-2020 में गोरखपुर में पुजारी की हत्या.
- 18-7-20 को पीलीभीत में बाबा लाल गिरि की हत्या.
- 23-7-2020 को सुल्तानपुर में साधु की हत्या.
- 6-9-2020 को कन्नौज में साधु शीलीग्राम की हत्या.
- 11-9-20 को बिजनौर में साधु की हत्या.
- 14-9-20 को मेरठ में कांति प्रसाद की हत्या.
- 5-10-20 को मथुरा में साधु की हत्या.
यह भी पढ़ें: कट्टरपंथी मुस्लिमों ने देश की जन्नत को जहन्नुम बना दिया : वसीम रिजवी
गोंडा की घटना पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'गोंडा में रामजानकी मंदिर के पुजारी बाबा सम्राट दास को भूमाफियाओं ने गोली मार दी. बाबा की हालत गंभीर है. योगी जी के राज में भूमाफियाओं और सरकारी वसूली गैंग की मिलीभगत ने कानून व्यवस्था की ऐसी की तैसी करके रख दिया है. साधु संत भी सुरक्षित नहीं हैं.
गोंडा में रामजानकी मंदिर के पुजारी बाबा सम्राट दास को भूमाफियाओं ने गोली मार दी।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 11, 2020
बाबा की हालत गंभीर है।
योगी जी के राज में भूमाफियाओं और सरकारी वसूली गैंग की मिलीभगत ने कानून व्यवस्था की ऐसी की तैसी करके रख दिया है।
साधु संत भी सुरक्षित नहीं हैं। pic.twitter.com/dZUcDnS3DI
यह भी पढ़ें: Hathras Case Live : हाथरस केस में CBI ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
बता दें कि गोंडा जिले में एक पुजारी को लंबे समय से चले आ रहे संपत्ति विवाद को लेकर गोली मार दी गई. पुलिस ने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना शनिवार रात की है। पीड़ित सम्राट दास, राम जानकी मंदिर में पुजारी हैं. उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार तड़के इलाज के लिए लखनऊ रेफर करना पड़ा. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है.