UP में Yogi Sarkar देगी साधु-संत, पुरोहितों और पुजारियों को Salary

भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प-पत्र में बुजुर्ग साधु-संतों, पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण के लिए बोर्ड बनाने का वादा किया था. सीएम योगी अपने उसी वादे को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं इसीलिए इसे 100 दिन के एजेंडे में शामिल किया गया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

देश का पहले राज्य बनेगा यूपी जहां साधु-संत को मिलेगा वेतन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को और धार देने की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए वह कई बड़े कदम उठाने जा रही है. इसमें सबसे बड़ा फैसला पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन का है. इस बोर्ड के बनने के बाद साधु-संतों, पुजारियों और पुरोहितों को हर महीने बकायदा सैलरी मिलने लगेगी. इस तरह से यूपी देश का पहला राज्य हो जाएगा, जहां इस तरह की व्यवस्था लागू होगी. सीएम योगी अपने उसी वादे को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं इसीलिए इसे 100 दिन के एजेंडे में शामिल किया गया है. 

दरअसल, भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प-पत्र में बुजुर्ग साधु-संतों, पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण के लिए बोर्ड बनाने का वादा किया था. सीएम योगी अपने उसी वादे को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं इसीलिए इसे 100 दिन के एजेंडे में शामिल किया गया है. इसी के चलते  सीएम योगी ने पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन का निर्देश दिया है. हालांकि इसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के समक्ष धर्मार्थ कार्य, पर्यटन, संस्कृति व भाषा विभागों की कार्ययोजना प्रस्तुतिकरण देखा और दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 21वीं सदी में भारत में सांस्कृतिक नवजागरण हो रहा है. प्रदेश की अद्वितीय सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित, संवर्धित एवं लोकप्रिय बनाते हुए राज्य को सांस्कृतिक गंतव्य के रूप में प्रतिष्ठित करने का हमारा प्रयास है.

HIGHLIGHTS

  • पुरोहित कल्याण बोर्ड के तहत दिए जाएंगे वेतन-भत्ते
  • लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा एक बड़ा कदम
Yogi Adityanath Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ Salary साधु संत वेतन-भत्ते Priests Sants
Advertisment
Advertisment
Advertisment