उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2115 पहुंच गई है. इनमें से 36 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौतें भी हुई हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 2115 में से 477 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में इस समय एक्टिव कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों की आंकड़ा 1602 हैं. राज्य के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए लगातार काम कर रही है सरकार : नरेंद्र सिंह तोमर
इधर, उत्तर प्रदेश गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज बैठक में चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड -19 अस्पतालों में और 52 हज़ार बेड का विस्तार किया जाए. उन्होंने बताया कि L1 हॉस्पिटल में 10 हजार, L2 हॉस्पिटल में 5 हजार, L 3 हॉस्पिटल में 2 हजार और 35 हजार एक्स्ट्रा बेड के इंतजाम करने के आदेश दिए हैं.
अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना हॉस्पिटल में सभी तरह के प्रोटोकॉल का पालन करने और सभी को संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए पीपीई किट का इंतजाम करने और बाहर से आ रहे लोगों का पूल टेस्ट करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए महामारी एक्ट में संशोधन करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया है. सरकार ने अध्यादेश तत्काल लाने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: UP में कोरोना वॉरियर्स पर हमला अब दंडनीय अपराध, राज्यपाल से मिली मंजूरी
अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन की कार्रवाई भी अब और तेज हो गई है. अब तक 33000 FIR दर्ज की जा चुकी हैं और 94000 लोगों को नामजद किया गया है. 33000 वाहन सीज किए गए हैं. 13 करोड़ 18 लाख रुपया वसूल किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कम्युनिटी सर्विलांस के निर्देश दिए हैं. उन्होंने युवा वॉलंटियर्स, युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी व एनएसएस की सेवाएं लेने के लिए भी निर्देशित किया है.
अपर मुख्य सचिव अवस्थी ने बताया कि छात्रों को लाने के लिए मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम के काम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बाहर से जो श्रमिक आ रहे हैं, उन्हें कोरेन्टीन सेंटर में रखने के बाद घर पर होम कोरेन्टीन किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 25 हज़ार नए मजदूरों का जॉब कार्ड भी बना दिया गया है. अवस्थी ने कहा कि 8140 औद्योगिक इकाइयों को शुरू कर दिया गया है, जहां 3 लाख 43 हज़ार से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे हैं.
यह वीडियो देखें: