Advertisment

नरेंद्र मोदी के बाद अब संत समाज और विहिप को नाराज कर गए नेपाली पीएम ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के भगवान राम पर दिये गये बयान पर अयोध्या के संतों और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने नाराजगी जताई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
OLI

नेपाली पीएम ओली को सद्बुद्दि देने की प्रार्थना की संत समाज ने.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के भगवान राम पर दिये गये बयान पर अयोध्या के संतों और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने नाराजगी जताई है. संतो ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि अयोध्या और भगवान राम का इतिहास पूरी दुनिया को पता है. यह सर्वविदित है इसका इतिहासों, पुराणों में उल्लेख है. बीजेपी पहले ही उनके अनर्गल बयान पर तीखा विरोध जता चुकी है. हालांकि सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल में भी ओली के बयानों की तीखी भर्त्सना हो रही है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, 'भगवान राम चक्रवर्ती सम्राट थे. नेपाल सहित अनेक देश उनके संरक्षण में रहे. अयोध्या के संबंध नेपाल से त्रेता युग से हैं. आज भी अयोध्या से बरात जनकपुर जाती है. लाखों वर्ष पुरानी परंपरा चली आ रही है. लाखों वर्ष पुरानी परंपरा और सनातनी व्यवस्था के खिलाफ बोलना उचित नहीं है. इसे रामभक्त बर्दाश्त करने वाले नहीं है. नेपाली प्रधानमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए. भगवान राम उन्हें सद्बुद्धि दे. अयोध्या तो वेद वर्णित है. इसका उल्लेख विदेशी ग्रन्थों में है. भगवान राम सर्व समाज के हैं. कण-कण में व्याप्त है.'

हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने कहा, 'नेपाली प्रधानमंत्री के बयान इतिहास के विपरीत है. चीन के साये में चल रहे ओली की बुद्घि भ्रष्ट हो गयी है. इसलिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं. नेपाली नगरिकों की भारत में आस्था है. भगवान राम वेद, उपनिषद ग्रन्थों में हर जगह व्याप्त है. नेपाली प्रधानमंत्री को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.' विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीश कुमार ने कहा, 'भगवान राम का जन्म स्थल अयोध्या है. इसकी व्यख्या इतिहासों और पुराणों में है. राम के प्रति करोड़ों हिन्दुओं की आस्था है. नेपाली प्रधानमंत्री का दिमाग स्वस्थ्य नहीं है इसलिए वह कुछ भी बोल सकते है. उनसे कोई भी कुछ बुलवा सकता है. भगवान राम वेद, रामायण या पुराण में देख लीजिए, उसमें साफ लिखा है कि जहां सरयू है, वहां अयोध्या है. इसलिए उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.'

विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, 'नेपाली प्रधानमंत्री ओली का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. इसीलिए वह भारत के साथ रोटी बेटी के संबंधो को पलीता लगाने में जुटे हैं. भगवान राम के बारे में उन्हें इतिहास, वेद पुराण और अन्य धर्मग्रन्थों को उठाकर देखना चाहिए, तब पता चल जाएगा. उनका बयान निदंनीय है. इसकी उपेक्षा की जानी चाहिए.' हनुमान गढ़ी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के महंत रामदास ने कहा कि नेपाली प्रधानमंत्री चाइना के दबाव में अर्नगल प्रलाप कर रहे हैं. उनकी सरकार को इस समय वहां खुद खतरा है. ऐसे में वह पहले अपनी सरकार बचाएं. फिर अनाप-शनाप बोलें. वह हिन्दु धर्म की आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयान पर माफी मांगे.

गौरतलब है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने काठमांडु में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'अयोध्या असल में नेपाल के बीरभूमि जिले के पश्चिम में स्थित थोरी शहर में है. भारत दावा करता है कि भगवान राम का जन्म वहां हुआ था. उसके इसी लगातार दावे के कारण हम मानने लगे हैं कि देवी सीता का विवाह भारत के राजकुमार राम से हुआ था, जबकि असलियत में अयोध्या बीरभूमि के पास स्थित एक गांव है. नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने भारत पर सांस्तिक अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए कहा, भारत ने एक नकली अयोध्या का निर्माण किया है.'

Source : IANS

PM Narendra Modi bhagwan-sri-ram Saint VHP nepal india Nepal PM KP Sharma Oli
Advertisment
Advertisment
Advertisment