अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस से पहले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग गुरु बाबा रामदेव से योगा की क्लास लेंगे।
21 जून को पूरे विश्व में योगा दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले बुधवार को बाबा रामदेव सभी को अभ्यास सत्र में योग की शिक्षा देने जा रहे हैं।
खबरों की मानें तो राम नाईक, योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव राज्यपाल के निवास स्थान राजभवन में योगा के विभिन्न प्रकार और आसन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के 21 जून को लखनऊ में आयोजित होने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में 50,000 लोगों के साथ योगा में भाग लेने की उम्मीद है।
और पढ़ें: यूपी में दुधारु पशुओं की तस्करी और गोहत्या के खिलाफ लगेगा रासुका और गुंडा एक्ट
बता दें इस बार 21 जून को समूचा विश्व तीसरी बार योगा दिवस मनाने जा रहा है।
HIGHLIGHTS
- राम नाईक, योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव राजभवन में योगा के विभिन्न प्रकार और आसन करेंगे
- इस बार 21 जून को समूचा विश्व तीसरी बार योगा दिवस मनाने जा रहा है।
Source : News Nation Bureau