Advertisment

योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता बना 'इंटरनेट सेलिब्रिटी', जानिए इसका नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता 'इंटरनेट सेलिब्रिटी' बन गया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता बना 'इंटरनेट सेलिब्रिटी', जानिए इसका नाम

योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता बना 'इंटरनेट सेलिब्रिटी, जानिए इसका नाम( Photo Credit : IANS)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता 'इंटरनेट सेलिब्रिटी' बन गया है. योगी आदित्यनाथ के काले रंग के लैब्राडोर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक सूत्र ने कहा कि ब्लैक लैब्राडोर का नाम 'कालू' है और कहा जाता है कि यह आदित्यनाथ को बहुत प्रिय है. सूत्र ने कहा कि जब कभी भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आते हैं तो वह खुश होकर उनके इर्दगिर्द कूदने लगता है. सोमवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की कालू के साथ वाली तस्वीर कैमरे में कैद हो गई, जब आदित्यनाथ कालू को 'पनीर' खिला रहे थे.

यह भी पढ़ेंः उत्‍तर प्रदेश का यह भ्रष्‍ट आईएएस अफसर होगा जबरन रिटायर, कार्यवाही शुरू

गोरक्ष मंदिर के कार्यालय प्रभारी ने संवाददाताओं से कहा कि योगी आदित्यनाथ को खासतौर से कालू प्रिय है. उन्होंने कहा, 'कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर लाया गया था और योगी आदित्यनाथ मार्च 2017 में तीन महीने बाद मुख्यमंत्री बने. योगीजी के पास पहले राजा बाबू नाम का एक कुत्ता था, जिसकी मौत हो गई और वह (योगी) उसके बाद परेशान थे.' कार्यालय प्रभारी ने कहा, 'यह काला कुत्ता गोरक्षनाथ के एक भक्त ने उन्हें दिल्ली में भेंट किया था. कालू कुछ समय तक दिल्ली में ही रहा और इसके बाद उसे गोरखपुर लाया गया.'

कार्यालय प्रभारी ने कहा, कि कालू शुद्ध रूप से शाकाहारी और वह या तो दूध-रोटी खाता है या मंदिर में बना खाना खाता है. योगी आदित्यनाथ की गैरहाजिरी में उनके सहयोगी हिमालय गिरि, कालू की देखभाल करते हैं. उन्होंने कहा कि कालू के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे मौसम के बदलाव से उसे कोई परेशानी नहीं होगी. 

यह भी पढ़ेंः AIMPLB ने अयोध्या पर पुनर्विचार याचिका डाल खराब किया देश का माहौल : वसीम रिजवी

मंदिर के दूसरे श्रद्धालुओं का मानना है कि कालू, योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद भाग्यशाली है. वह मुख्यमंत्री बनने से पहले वह निजी तौर पर कालू की देखरेख करते थे और उसे खिलाते थे. एक भक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नियमित तौर पर गोरखपुर आते हैं और वह जब भी आते हैं, कालू उनसे दौड़कर मिलता है. योगी आदित्यनाथ के मंदिर परिसर में रहने तक, कालू उनके साथ रहता है.

यह वीडियो देखेंः 

Uttar Pradesh gorakhpur Pet dogs Cm Yogi Adithyanath
Advertisment
Advertisment