Advertisment

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार में आधी रात बदले गए 14 आईएएस और दो पीसीएस

इनमें सीतापुर में डीएम सहित 14 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : योगी सरकार में आधी रात बदले गए 14 आईएएस और दो पीसीएस

यूपी में मंगलवार आधी रात के बाद लिया गया फैसला

Advertisment

यूपी में मंगलवार आधी रात बाद 14 आईएएस(IPS) और 2 पीसीएस(PCS) अधिकारियों के तबादले किए गए है. इनमें सीतापुर में डीएम सहित 14 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, अखिलेश को रोका जाना लोकतंत्र की हत्या और बीजेपी की तानाशाही का प्रतीक

14 आईएएस अधिकारियों के तबादले :

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान की आचार संहिता खत्म होने के बाद सरकार ने पहली बार 16 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए है. सीतापुर की डीएम शीतल वर्मा छुट्टी पर चली गई हैं. विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ल की ओर से जारी आदेश के अनुसार विशेष सचिव गृह अखिलेश को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है. इसके अलावा मेधा रूपम सीडीओ बाराबंकी, अरविंद सिंह सीडीओ प्रयागराज, आशीष कुमार सीडीओ गोंडा, निशा सीडीओ बदायूं, पवन अग्रवाल सीडीओ महाराजगंज, मधुसूदन नागराज हुलगी सीडीओ सुल्तानपुर, प्रेरणा शर्मा सीडीओ मुरादाबाद, महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ शाहजहांपुर, अजय कुमार द्विवेदी सीडीओ सोनभद्र, राजेंदर पेंसिया सीडीओ देवारिया, राजागणपति आर. सीडीओ इटावा, प्रणय सिंह सीडीओ सहारनपुर और रेणु तिवारी विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा बनाया गया है.

2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले :

अरविंद कुमार मिश्र सीडीओ मऊ और प्रभुनाथ को सीडीओ अमेठी बनाया गया है.

Source : News Nation Bureau

up-police IPS IPS Transfer Yogi Sarkar PCS yogi aditynath pcs officer transfer
Advertisment
Advertisment