लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर सोमवार को पांचवें चरण (Fifth Phase Voting) का मतदान हुआ. इस मतदान के बाद बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के पक्षकार इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने कहा है कि इस चुनाव में मंदिर-मस्जिद मुद्दा नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के कारण कोई भी राजनीतिक दल इसका फायदा नहीं उठा सका.
लोग भी अब हकीकत को समझ चुके हैं. मोदी वोट मांगने के लिए अयोध्या नहीं आए. अलग-अलग लोगों के लिए अयोध्या की अलग-अलग आस्था है. सारा विवाद राजनीतिक कारणों के चलते है. उन्होंने आगे कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थता के लिए बनाई गई कमेटी जल्द से जल्द सारे विवाद को सुलझा देगी.
आपको बता दें कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के मामले की मध्यस्तता के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई है.
HIGHLIGHTS
- पांचवें चरण के मतदान के बाद बोले इकबाल अंसारी
- मंदिर-मस्जिद के नाम से नहीं पड़ रहा वोट
- राजनीतिक दल नहीं उठा सके फायदा
Source : News Nation Bureau