राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदू धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर चित्रकूट के जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति के ज्ञान की कमी बताते हुए उन्हें विक्षिप्त करार दिया. रामभद्राचार्य जी महाराज ने अपने बयान में राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति का एक अक्षर भी नहीं आता. उन्होंने कहा, ''हिंदू कभी हिंसक नहीं होता है, ना कभी हिंदू हिंसक हुआ है. हिंदू शब्द का अर्थ होता है हि माने हिंसा दू माने नष्ट करना, मतलब हिंसा को नष्ट करना.'' रामभद्राचार्य महाराज ने राहुल गांधी को हिंसक करार देते हुए कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने प्रारंभ से लेकर आज तक कई महापुरुषों और महाविभूतियों की हिंसा करवाई है.
यह भी पढ़ें: UP के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 50 लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल
ऐतिहासिक आरोप और वर्तमान घटनाएं
रामभद्राचार्य महाराज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर लाल बहादुर शास्त्री तक के निधन में कांग्रेस और गांधी परिवार का हाथ बताया. उन्होंने कहा, ''हमने तो राम जी का मंदिर बनाकर जगत का उपकार किया. बंगाल में जो हो रही है, क्या वह हिंसा नहीं है? 1990 में निहत्ते राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई, वह हिंसा नहीं थी क्या?'' महाराज ने वर्तमान में बंगाल में हो रही हिंसा का भी जिक्र किया और इसे कांग्रेस और उनके सहयोगियों द्वारा की गई हिंसा बताया.
भ्रष्टाचार के आरोप
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''कॉमनवेल्थ गेम से लेकर घोटालों का अंबार लग गया. यह भ्रष्टाचारियों का हाथ है, यह बिल्ली का पंजा है.'' उन्होंने राहुल गांधी की बातों को गुमराह करने वाली बताते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में कोई स्थिरता नहीं है.
धार्मिक विवाद
रामभद्राचार्य महाराज ने राहुल गांधी के ब्राह्मण और जनेऊ पहनने के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, ''एक तरफ गाली दे रहे हो, दूसरी तरफ जनेऊ पहन रहे हो, क्यों जनता को गुमराह कर रहे हो?'' उन्होंने राहुल गांधी के दादी के पिता के हिंदू धर्म पर टिप्पणी को भी याद दिलाया और कहा, ''यह फिरोज गांधी के पोते हैं, यह स्वयं हिंदू नहीं हैं.''
जनता का आह्वान
रामभद्राचार्य महाराज ने हिंदुस्तान की जनता से अपील की कि वे राहुल गांधी द्वारा किए गए हिंदू धर्म के अपमान का बदला लें. उन्होंने कहा, ''हिंदुस्तान की जनता इस अपमान का बदला राहुल से लेगी.''
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य
- बोले- 'अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं'
- राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला
Source : News Nation Bureau