Pulwama attack : शहीद पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, परिजनों से की मुलाकात

सीएम योगी यहां शाम चार बजे शहीद जवान पंकज त्रिपाठी के गांव हरपुर बेलहिया पहुंचे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Pulwama attack : शहीद पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, परिजनों से की मुलाकात

सीएम योगी ने की शहीद के परिजनों से मुलाकात

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi aditynath) ने जम्मू कश्मीर(Jammu and kashmir) के पुलवामा (pulwama) में हुए आतंकी हमले(terrorist attack) में शहीद सैनिक पंकज त्रिपाठी(martyr pankaj tripathi) के महराजगंज जिले (maharajganj) के हरपुर गांव के टोला बेलहिया स्थित पैतृक घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. सीएम योगी यहां शाम चार बजे शहीद जवान पंकज त्रिपाठी के गांव हरपुर बेलहिया पहुंचे. योगी ने शहीद पंकज की फोटो पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर जवान को नमन किया. इसके बाद परिजनों से मुलाकात की. यहां से निकलने के बाद योगी गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे. सोमवार को सीएम योगी देवरिया जाएंगे. सीएम योगी शहीद विजय कुमार मौर्य के परिजनों से मुलाकात करने पैतृक गांव छपिया जयदेव पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुए आइईडी ब्लास्ट में उत्तराखंड का लाल शहीद, 7 मार्च को होनी थी शादी

सीएम ने कहा कि, दुख की इस घड़ी में पूरा देश व सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है. इस हमले के साजिशकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं, सोमवार को सीएम देवरिया में शहीद जवान विजय कुमार मौर्या के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Uttarakhand pakistan rajnath-singh jammu-kashmir dehradun LOC kashmir terror attack J bomb CRPF ajit doval pulwama terror attack jaish e mohammad Ccs India Wants REvenge Major Chitresh Singh Bisht Diffuse Ulwama Attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment