रामपुर से सपा सांसद मोहम्मद आजम खान के निर्वाचन को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. यह चुनौती पूर्व सांसद एव फिल्म अभिनेंत्री जया प्रदा ने दाखिल की है. उन्होंने याचिका में आजम खान की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है. याचिका में आफिस ऑफ प्राफिट और करप्ट प्रैक्टिस का आजम खान पर आरोप लगाया गया है.
चुनाव के दौरान महिलाओं के खिलाफ बदजुबानी का भी आरोप लगा है. जयाप्रदा के वकील राज्य सभा सांसद अमर सिंह याचिका दाखिल करने के दौरान मौजूद रहे. यह याचिका पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दायर की गई थी, जो खारिज हो गई थी. पीठ ने कहा था कि याचिका प्रधान पीठ में दाखिल की जाए.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में जया प्रदा बीजेपी में शामिल हो गई थीं. जिसके बाद आजम खान ने एक चुनावी जनसभा में उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि आजम खान की इसके बाद काफी आलोचना हुई थी.
Source : Yogendra Mishra