झांसी गैंगरेप: खतरनाक थे आरोपियों के मंसूबे, कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस के भी उड़े होश

झांसी में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी पॉलीटेक्निक छात्रों के मंसूबे इतने खतरनाक थे कि उनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
rape sill out

झांसी गैंगरेप: खतरनाक थे आरोपियों के मंसूबे, जानकर पुलिसवाले भी दंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झांसी में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी पॉलीटेक्निक छात्रों के मंसूबे इतने खतरनाक थे कि उनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. वे छात्रा को ब्लैकमेल कर आगे भी उसके शोषण की प्लानिंग कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने छात्रों के कमरों की तलाशी ली तो खुद पुलिस वाले हैरान रह गए. छात्रों के कमरे में तमाम हॉकी स्टिक थीं. इसके साथ ही कमरे में लोहे की रॉड और चाकू जैसे हथियार तक मिले हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी: चित्रकूट में दलित युवती के साथ गैंगरेप, केस दर्ज न होने पर पीड़िता ने की खुदकुशी 

पुलिस ने आसपास के लोगों से जब पूछताछ की तो इनका कहना था कि शाम ढले ही यहां बाहरी लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है. हॉस्टल की छत पर कुछ छात्र खड़े हो जाते हैं और आने जाने वाली महिलाओं पर कमेंट करते हैं. पुलिस से शिकायत भी की जाए तो सिपाही आते हैं और बाहर से छात्रों को टोककर चले जाते हैं. कार्रवाई न होने से इनके मंसूबे बढ़ते चले गए.

हॉस्टल में रहने वाले जो छात्र अपने घर जाते थे और वहां से वापस आते थे तो दबंग छात्र इन लोगों से वसूली करते थे. घर जाने वालों से कहा जाता था कि वह घर से पैसे लेकर आएं. दावत के लिए भी प्रेशर डाला जाता था. नाम न छापने की शर्त पर कुछ छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं होता था. लिहाजा बाद में तो उन लोगों ने कॉलेज प्रशासन से कहना ही बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें: COVID-19: भारत में 63,509 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 72 लाख के पार 

इस पर एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी का कहना है कि छात्रों के पास से 7 मोबाइल मिले हैं. इन मोबाइल में अश्लील क्लीपिंग भी हैं. कुछ लड़कियों के नंबर हैं. कुछ मैसेज भी ऐसे मिले हैं, जिन्हें जांच के दायरे में लिया जा रहा है. फोरेंसिक जांच के लिए सभी को भेजा रहा है. कुछ ऐसे नंबर भी मिले हैं, जिन्हें एक दिन में 10 से 20 बार डॉयल किया गया है. इन सभी की जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि ब्लैकमेलिंग का बड़ा रैकेट सामने आ सकता है.

Uttar Pradesh Jhansi Jhansi Gangrape झांसी गैंगरेप
Advertisment
Advertisment
Advertisment