उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने शनिवार को बबीना क्षेत्र से सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डी. प्रदीप कुमार ने कहा, 'बबीना क्षेत्र के भेल के पास शनिवार को पुलिस ने मछली का तेल बेच रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है, जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए. इनकी पहचान ढाका के नादौर सिंगरा निवासी मामून शेख, मिल्न शेख, मुकुल शेख, मोनू वैद्य, सीजर शेख, असलम शेख और पालन शेख के रूप में हुई है.'
उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच में इनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से यहां बस स्टैंड के समीप कर्मा होटल में रुके थे और तेल बेचने का काम कर रहे थे.' एसएसपी ने कहा, 'सभी की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है और उनके परिजनों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश भी की जा रही है. सभी के खिलाफ विदेशी अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.'
Source : IANS