झांसी रेलवे स्टेशन (Railway) का नाम अब बदल चुका है. जिसको लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही थी. अब इस रेलवे स्टेशन (Railway) का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई (Virangana Lakshmibai)कर दिया गया है. इस खबर ने आते ही धूम मचा के रख दिया है. गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर बुधवार को प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने यह जानकारी दी कि अब झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. वहीं रेलवे के एक अधिकारी ने भी यह बताया कि रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही अब मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
यह भी जानें - मात्र 15 रुपए में दिल्ली से मेरठ पहुंचाएगी ये धांसू बाइक, युवाओं की पहली पसंद बनी ये बाइक
आपको बता दें, स्टेशन (Railway) कोड भी बदला जाएगा. तीन महीने पहले गृह मंत्रालय के पास झांसी रेलवे स्टेशन (Railway)का नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा जा चुका था. इसके साथ ही पहले भी कई स्टेशन (Railway)भी बदले जा चुके हैं. वहीं योगी सरकार ने तीन प्रमुख स्टेशन (Railway) इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम दिया है.