उत्तर प्रदेश के झांसी में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजकीदी अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःमोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इमरान खान (Imran Khan) को लगाई लताड़, बोले- PAK PM आतंकियों की कठपुतली बन गए हैं
झांसी के टोडी फतेहपुर में रविवार देर शाम ट्रक और मैक्सी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची नजदीकी पुलिस बचाव कार्य में जुट गई है. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को मैक्सी से बाहर निकाला और मऊरानीपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
यह भी पढ़ेंःआरे में पेड़ कटाई के खिलाफ याचिका, सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच कल करेगी सुनवाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.