यूपी: संदिग्ध हालात में मिला महिला मजिस्ट्रेट का शव, पति से हुआ था विवाद

एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी: संदिग्ध हालात में मिला महिला मजिस्ट्रेट का शव, पति से हुआ था विवाद

फाइल फोटो

Advertisment

कानपुर देहात में तैनात महिला मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम का शव रविवार को उनके कैंट स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। प्रतिभा के दोनों हाथ की नसें कटी हुई थी। सूचना मिलते ही डीआईजी और एसएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

जानकारी के मुताबिक, 2013 बैच की पीसीएस (J) प्रतिभा गौतम ने 2015 में कानपुर देहात में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर ज्वॉइन किया था। आज सुबह उनका शव फंदे से पंखे के सहारे लटका मिला। प्रतिभा के पति मनु अभिषेक दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने कैंट थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। फॉरेसिंक टीम ने जांच और सैंपल लिए हैं। वहीं, घटना के बाद से ड्राइवर गायब है और एक नौकर की छुट्टी है।

मनु अभिषेक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पिता सुरेश चंद्र रिटायर्ड जज हैं। उरई के रहने वाले बैंक से रिटायर्ड राजा राम की बेटी प्रतिभा गौतम पीसीएस (J) की तैयारी कर रही थी। उसी के साथ वो भी तैयारी कर रहे थे। 2013 बैच में प्रतिभा का सेलेक्शन हो गया, लेकिन उसका नहीं हो सका। इस दौरान उनके बीच में प्रेम-प्रसंग हो गया।

मनु अभिषेक के मुताबिक, प्रतिभा के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर ज्वॉइन करने के बाद वो दिल्ली हाइकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस करने लगा। वहीं, प्रतिभा के घरवाले शादी को तैयार नहीं हुए तो उन दोनों ने 29 जनवरी 2016 को आर्य समाज से लव मैरिज कर ली। 23 अप्रैल को दिल्ली में शादी की पार्टी में भी प्रतिभा के परिजन शामिल नहीं हुए थे।

आठ अक्टूबर को मनु अभिषेक दोस्तों के साथ मसूरी घूमकर दिल्ली लौटा और प्रतिभा को भी बुला लिया। जब वो घर लौट रही थी तो रास्ते में दोनों का विवाद हुआ। इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। आज वो कानपुर पहुंचा तो प्रतिभा के घर का दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह से दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो देखा कि वो फंदे से लटकी थी। वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

पिता ने कहा- प्लानिंग के साथ की हत्या

प्रतिभा के पिता राजा राम और भाई केके शिरोमणि का कहना है कि उन्हें सुबह मौत की सूचना मिली। प्रतिभा के हाथ की नस काटी गई है। उसके पति ने पूरी प्लानिंग के साथ उसकी हत्या की है।

क्या कहती है पुलिस

कानपुर एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। पति और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Source : News Nation Bureau

Judicial Magistrate
Advertisment
Advertisment
Advertisment