कमलेश तिवारी की मां ने सरकारी मदद लेने से किया इनकार, दिया ऐसा बयान

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने सरकारी मदद लेने से इनकार कर दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
कमलेश तिवारी की मां ने सरकारी मदद लेने से किया इनकार, दिया ऐसा बयान

कमलेश तिवारी की मां( Photo Credit : ANI)

Advertisment

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने सरकारी मदद लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सरकार की ओर दी गई 15 लाख की मदद को अपर्याप्त बताया है. कुसुम तिवारी ने यह भी कहा है कि सीतापुर में सरकारी आवास का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि लखनऊ में सरकारी आवास की बात हुई थी. बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से मृतक कमलेश तिवारी के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 15 लाख रुपये की मदद दी गई है. इसके अलावा उनकी पत्नी को सीतापुर में आवास की सुविधा प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांड: फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने कहा, कानून के तहत दोषियों को मिले सजा

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिवार ने सरकार के सामने 9 मांगे रखी थीं. उन्हीं के तहत सरकार की तरफ से आर्थिक मदद जारी की गई है. सीतापुर के जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश तिवारी ने बुधवार देर शाम कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया कि कमलेश तिवारी की पत्नी को सीतापुर के गांव महमूदाबाद में सरकारी मकान मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः एसटी कोटे की नौकरियां हड़पने के लिए उत्तर प्रदेश में हजारों युवा बन गए जनजाति

कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को उनके आवास में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने कमलेश तिवारी के बाए जबड़े पर गोली मारने के बाद उनका गला रेत दिया था. गोली पीठ में जाकर फंस गई थी. उनके शरीर के ऊपरी हिस्से में चाकू के 13 घाव पाए गए. हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. मंगलवार को दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या के मुख्य आरोपित अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान को राजस्थान की सीमा पर शमलाजी के पास से गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया. दोनों आरोपितों को लखनऊ लाने के लिए यूपी पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुजरात पहुंची है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Uttar Pradesh sitapur Kamlesh Tiwari Murder Kamlesh Tiwari Family
Advertisment
Advertisment
Advertisment