Advertisment

कानपुरः दबिश देने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दबिश देने गई टीम पर बदमाशों ने जानलेना हमला कर दिया. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. घटना देर रात की है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 1 डिप्टी एसपी रैंक, 1 एसएचओ, 2 एआई, 4 कॉंस्टेबल शहीद हो गए हैं. करीब 6 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Kanpur

शहीद सीओ देवेन्द्र ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दबिश देने गई टीम पर बदमाशों ने जानलेना हमला कर दिया. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. घटना देर रात की है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 1 डिप्टी एसपी रैंक, 1 एसएचओ, 2 एआई, 4 कॉंस्टेबल शहीद हो गए हैं. करीब 6 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी पुलिस
जानकारी के मुताबिक पुलिस विकास दुबे नाम के एक हिस्ट्रीशटर को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची थी. इसी बीच घात लगाए बैठे बदमाशों ने पुलिस ने हमला कर दिया. हमले में
सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, 2 एसआई और चार कांस्टेबल शहीद हो गए. हमलावर बदमाशों की पकड़ के लिए पूरे शहर में जबरदस्त कॉम्बिंग और चेकिंग अभियान जारी है. कई जिलों से फोर्स को बुला लिया गया है.

विकास दुबे पर दर्ज हैं 60 से अधिक मुकदमे
जानकारी के मुताबिक विकास दुबे एक शातिर अपराधी और कानपूर का हिस्ट्रीशीटर भी हैं. इसके ऊपर 60 मुकदमे दर्ज हैं. कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने 307 का एक मुकदमा इसके ऊपर दर्ज कराया है. इस पर दबिश डालने के लिए बिकरु गांव में पुलिस दबिश के लिए गई थी. पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी लगाकर के रास्ता रोक रखा था. पुलिस टीम के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस के 8 लोग शहीद हो गए. एसएसपी और आईजी मौके पर पहुंचे चुके हैं. कानपूर की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. लखनऊ से भी एक फोरेंसिक टीम बुलाई गई है. मामले की जांच के लिए एसटीएफ भी लगी दी गई है.

मुख्यमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले में डीजीपी एचसी अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह से बातचीत की है. उन्होंने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

kanpur attack policemen martyred
Advertisment
Advertisment
Advertisment