/newsnation/media/media_files/2025/08/02/snake-charmer-threw-snake-2025-08-02-17-16-06.jpg)
snake charmer threw snake Photograph: (Social)
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नशे में चूर सपेरे ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. हाथ में जिंदा सांप लिए वह कभी राह चलते लोगों की ओर दौड़ता तो कभी दुकानों में घुसने की कोशिश करता रहा. उसकी हरकतों से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई.
ये है पूरा बवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपेरे के पास एक पिटारा था, जिसमें उसने सांप रखा हुआ था. अचानक उसने पिटारा खोला और सांप को बाहर निकाल लिया. इसके बाद वह सांप को हाथ में लेकर सड़क पर घूमने लगा. लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो वह और आक्रामक हो गया. दुकानदारों ने विरोध किया तो वह दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगा.
महिला पुलिसकर्मी पर फेंका सांप
इस दौरान सपेरा एक चाय की दुकान की ओर गया, जहां कुछ लोग बैठकर चाय पी रहे थे. हाथ में सांप देखकर लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह दुकानदारों ने मिलकर उसे वहां से बाहर निकाला, लेकिन सपेरा गुस्से में आ गया और पास में खड़ी एक महिला पुलिसकर्मी की तरफ सांप फेंक दिया. सांप को अपनी ओर आते देख महिला कॉन्स्टेबल घबरा गई और भागने लगी.
इसके बाद सांप एक अन्य पुलिसकर्मी की ओर बढ़ा. वह भी डर के मारे अपनी बाइक छोड़कर दूर हट गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सपेरा पूरी तरह नशे में था और उसके व्यवहार से लग रहा था कि वह किसी को नुकसान पहुंचा सकता है.
यह भी पढ़ें: ये किस रंग का सांप है स्काई ब्लू, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के दौरान सपेरे ने एक अन्य युवक को पकड़ लिया और उसके गले में सांप लपेट दिया. यह देख वहां मौजूद लोग और ज्यादा डर गए और दुकानें छोड़कर भागने लगे. हालात बिगड़ते देख सपेरा खुद भी घबरा गया और सांप को वापस पिटारे में बंद कर मौके से भाग निकला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Kanpur News: एक बकरी ने सुलझा दिया मेमना चोरी का विवाद, चर्चा में है पुलिस की अनोखी तरकीब
यह भी पढ़ें: एक नहीं पांच सिरों वाला सांप का वीडियो हो रहा है वायरल, देखकर भी नहीं होगा यकीन