/newsnation/media/media_files/2025/04/13/PYtU72VEc0qN6b8ZNgf9.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक गजब का मामला सामने आया है, जिसमें एक मेमने ने दो महिलाओं के बीच चल रहा विवाद न सिर्फ खत्म कर दिया, बल्कि थाने पहुंचे लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी. यह दिलचस्प वाकया शनिवार को कल्याणपुर थाने में समाधान दिवस के दौरान देखने को मिला.
मामला, गोवा गार्डन इलाके का है, जहां रहने वाली चंद्रा देवी की सफेद बकरी ने करीब 20 दिन पहले एक मेमने को जन्म दिया था. बताया गया कि मेमना बीमार था, जिसे चंद्रा देवी अपने पति सुमन के साथ इलाज के लिए ले जा रहे थी. तभी रास्ते में मीना कुमारी नाम की महिला ने उन्हें रोक लिया और दावा किया कि यह मेमना उसकी बकरी का है. बात बढ़ती गई और विवाद इतना गहरा गया कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.
पुलिस की सूझबूझ से सुलझा विवाद
मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस दोनों महिलाओं को थाने ले आई, जहां इंस्पेक्टर ने उनकी बात सुनी. दोनों ही मेमने पर अपना-अपना हक जताती रहीं. चंद्रा देवी की बकरी सफेद रंग की थी, जबकि मीना कुमारी की बकरी काली. वहीं मेमना काले-सफेद रंग का था, जिससे फैसला करना मुश्किल हो गया कि वह किसकी बकरी का बच्चा है. फिर पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया. दोनों बकरियों को थाने में अलग-अलग बांध दिया गया और मेमने को उनके बीच छोड़ा गया. मेमना थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद सीधा जाकर सफेद बकरी से लिपट गया और दूध पीने लगा. यह देखकर थाने में मौजूद सभी लोग ताली बजाने लगे.
चेहरों पर आई मुस्कान
मीना कुमारी ने भी तुरंत मान लिया कि उसे गलतफहमी हुई. उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बकरी का बच्चा खो गया था, जो इसी तरह का दिखता था. इसीलिए उसने मेमने को अपना समझ लिया. इस छोटे से मेमने की मासूमियत और पुलिस की सूझबूझ ने एक पेचीदा विवाद को शांतिपूर्वक सुलझा दिया. भले ही यह केस थाने की फाइलों में दर्ज न हुआ हो, लेकिन वहां मौजूद हर शख्स के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान जरूर छोड़ गया.
यह भी पढ़ें: Kanpur Murder Mystery: दो महीनों में 3 महिलाओं की हत्या, एक ही पैटर्न में मर्डर, हाथ पर लिखा A बन रहा मिस्ट्री
यह भी पढ़ें: UP News: नोएडा के होटल के कमरे में IT इंजीनियर ने लगाई फांसी, गर्लफ्रेंड भी थी साथ, ये है पूरा मामला