कानपुर : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में बसपा नेता समेत 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में एक भीषण सड़क हादला देखने को मिला. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि हादसा कानपुर के बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
कानपुर : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में बसपा नेता समेत 6 लोगों की मौत

सड़क हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे।( Photo Credit : News State)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में एक भीषण सड़क हादला देखने को मिला. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि हादसा कानपुर के बिल्हौर मकनपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई. इसमें 6 लोगों की जान चली गई है. मृतकों में पांच कार सवार और एक बस चालक शामिल है. बताया जा रहा है कि बस आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी.

शुरुआती जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है. यह हादसा तब हुआ जब बस डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन में जा घुसी और सामने से आ रही फॉरच्यूनर से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में घायल हपए लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

बसपा नेता की भी मौत

दिल्ली के मयूर विहार से पूर्व बसपा पार्टी पार्षद सुरजीत सिंह की लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. पूर्व पार्षद की फारच्यूनर कार को वॉल्वो बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी. पार्षद सहित 4 लोग कार में और सवार थे. कार में भीषण हादसे में हुई सबकी मौत हो गई. सुरजीत सिंह मनीष सिसोदिया के खिलाफ पटपड़गंज से निर्दलिय चुनाव लड़े थे.

Source : News Nation Bureau

hindi news Accident uttar-pradesh-news Agra Lucknow Express Way
Advertisment
Advertisment
Advertisment