Kanpur Scam: उत्तर प्रदेश के कानपुर में करीब 35 करोड़ रुपए की ठगी मामले में एक ट्विस्ट देखने को मिला है, जिसने पुलिस को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस स्कैम की जांच के दौरान पुलिस ने अभी तक दो बैंकों में मौजूद आरोपियों के 6 खातों को खंगाला. इनमें कुल मिलाकर 600 रुपए ही मौजूद हैं. पुलिस अब पता लगाने में जुट गई है कि आखिर हजारों लोगों से करीब 35 करोड़ रुपए ठगने वाले इन आरोपियों ने पैसे को किधर ठिकाने लगाया है?
बता दें कि कानपुर के रहने वाले आरोपी राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने 'रिवाइवल वर्ल्ड' संस्था बनाकर शहर के लोगों से करोडों की धोखाधड़ी की थी. दोनों ने दावा किया था कि हम इजराइल से एक ऐसी मशीन लाए हैं, जिसकी थेरेपी लेकर 65 साल का बुजुर्ग भी 25 साल का युवा बन जाएगा. उनके इस दावे के बाद शहर के हजारों लोगों ने अपना पैसा ठग दंपती को दे दिया. लेकिन पता चला यह मशीन ठीक से चली ही नहीं और दोनों पति-पत्नी हजारों लोगों का तकरीबन 35 करोड़ रुपए की चपत लगाकर फुर्र हो गए.
इस तरह हुआ था खुलासा
ठगी के इस मायाजाल में फंसी स्वरूप नगर के रहने वाली रेनू सिंह चंदेल ने 17 दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. FIR के मुताबिक, इजराइल की मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर पांच बार में लोगों को 65 साल से 25 साल का युवा बनाने का दावा किया था. लेकिन दुबे दंपती का दावा झूठा निकला और वो कई लोगों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए.
6 बैंक खाते और सिर्फ ₹600 रुपये
पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो दुबे दंपती के बैंक खाते भी तलाशे गए. किदवई नगर के थाना इंचार्ज बहादुर सिंह के साथ पुलिस कमिश्नर ने 6 सदस्यीय एसआईटी गठित की. जांच के दौरान दुबे दंपती के स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक में 6 खाते मिले. लेकिन यह जानकारी हैरानी हुई कि उनके इन 6 खातों में कुल मिलाकर सिर्फ ₹600 ही जमा है. एक खाते में तो ₹70 ही जमा है, जो बैंक के मिनिमम जमा अकाउंट से भी काम है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है आरोपियों ने कहीं और पैसा भी अपना लगा कर रखा है.
पुलिस का ये है एक्शन
किदवई नगर के थाना इंचार्ज बहादुर सिंह का कहना है कि आरोपियों के खातों में कई सालों के भीतर टोटल 76 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है. आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने करोड़ों रुपए लोगों से ठगे हैं, तो यह पैसा इन्होंने आखिर किन खातों में ट्रांसफर किया है? यह हमारी टीम जांच रही है. साथ ही दुबे दंपती की भी तलाश की जा रही है.