कानपुर हत्या कांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे मारा गया है. विकास दुबे को उज्जैन से ला रही एसटीएफ की गाड़ी कानपुर के पास हाईवे पर पलट गई थी जिसके बाद भागने की कोशिश करने के बाद पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया. इस मामले में कानपुर के SSP का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि गाड़ी का एक्सीडेंट होने के बाद विकास ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया था. इसके बाद पुलिस ने विकास दुबे को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन इसके जवाब में उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. इसके बाद उसे मार दिया गया. डॉक्टरों ने विकास दुबे की मौत की पुष्टी कर दी है.
गौरतलब है कि विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे हथियार छीनकर भाग निकला.
कैसे हुआ हादसा
हादसे को लेकर यूपी एसटीएफ के अफसर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि तेज बारिश और गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी पलट गई है. मीडिया की नजर से विकास दुबे को बचाने के लिए गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी
Source : News Nation Bureau