कानपुर: पुलिसकर्मियों की शहादत से लेकर विकास दुबे की गिरफ्तारी और एनकाउंटर की पूरी कहानी, तारीख दर तारीख यहां पढ़ें

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas dubey) को मुठभेड़ में मार गिराया. कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन से विकास दुबे को ले आ रही गाड़ी पलट गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
vikas dubey

विकास दुबे की गिरफ्तारी और एनकाउंटर की पूरी कहानी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas dubey) को मुठभेड़ में मार गिराया. कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन से विकास दुबे को ले आ रही गाड़ी पलट गई. फिर विकास दुबे पुलिस की बंदूक ले भागने की कोशिश की और पुलिस ने आत्मरक्षा में उसे मार गिराया. पुलिसकर्मियों की हत्या से विकास दुबे के एनकाउंटर तक की कहानी बिल्कुल फिल्मों जैसी है. आइए बताते हैं पुलिसकर्मियों की हत्या से लेकर एनकाउंटर तक की कहानी.

-3 जुलाई को कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित बिकरू गांव में विकास दुबे के साथियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा, तीन सब इंस्पेक्टर और चार सिपाहियों की मौत.

-वारदात के चंद घंटे बाद दुबे के 2 साथी मुठभेड़ में मारे गए.

- 4 जुलाई को चौबेपुर के थाना अध्यक्ष विनय तिवारी को पुलिस की दबिश के बारे में जानकारी विकास दुबे को देने के संदेह में निलंबित किया गया.

-पुलिस ने दुबे के बिकरू गांव स्थित घर को जमींदोज किया.

-5 जुलाई को विकास दुबे का गुर्गा दयाशंकर अग्निहोत्री कानपुर में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार.

-6 जुलाई को सरकार ने चौबेपुर थाने के तीन अन्य पुलिस कर्मियों को भी निलंबित किया.

-पुलिस ने कहा कि वह वारदात में मारे गए पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा के उस कथित पत्र में लगे आरोपों की जांच कर रही है जिनके तहत विकास दुबे और चौबेपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनय तिवारी के बीच संबंध होने की बात कही गई थी.

- 7 जुलाई को सरकार ने चौबेपुर थाने में तैनात सभी 68 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया.

-दुबे के तीन और साथी गिरफ्तार हुए.

इसे भी पढ़ें: विकास दुबे का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने जाने से किया इनकार, पत्नी और बेटा रहे मौजूद

-कानपुर के निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक पद से हटाकर पीएसी मुरादाबाद स्थानांतरित किए गए.

-8 जुलाई को विकास दुबे का एक और सहयोगी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया और उसके छह अन्य साथी गिरफ्तार हुए.

- चौबेपुर के निलंबित थानाध्यक्ष विनय तिवारी और निलंबित किए गए बीट इंचार्ज केके शर्मा गिरफ्तार हुए.

-एसटीएफ ने विकास दुबे के रिश्तेदार राजू निगम को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में गिरफ्तार किया.

9 जुलाई को मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा.

-दुबे के साथी प्रभात और प्रवीण अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए.

-दुबे की पत्नी को गिरफ्तार किया गया.

और पढ़ें: विकास दुबे को लेकर जा रही गाड़ी कैसे पलटी, STF ने कही ये बात

-10 जुलाई को उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा विकास दुबे सचेंडी थाना क्षेत्र में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया.

-विकास दुबे का शव का शाम 7:15 बजे भैरव घाट विद्युत शवदाह गृह पहुंचा. जहां विकास का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान विकास दुबे का सिर्फ एक ही रिश्तेदार पहुंचा. कई थानों की फोर्स इस दौरान मौजूद रही.

Source : News Nation Bureau

kanpur Vikas Dubey Gangster Vikas Dubey
Advertisment
Advertisment
Advertisment