Advertisment

Kawad Yatra 2024: जब रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों?..  कावड़ विवाद पर बाेले बाबा

Kawad Yatra: बाबा रामदेव ने कहा कि इस निर्णय के विरोध में राजनीति है. कहा- हिन्दू और मुसलमान सबको अपनी पहचान बतानी चाहिए.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Baba Ramdev

Baba Ramdev( Photo Credit : newsantion)

Baba Ramdev on Kawad Controversy: यूपी में कावड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों पर मालिक का असली नाम लगाने के आदेश लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष हंगामा काट रहा है. अब इस विवाद में योग गुरु बाबा रामदेव की एंट्री हो गई है. उन्होंने इस फैसले को लेकर समर्थन करते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. रामदेव को जब अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं है तो रहमान को क्यों परेशानी है?' रामदेव ने कहा, 'हिंदू और मुसलमान सबको अपनी पहचान बताना चाहिए. सबके ईश्वर एक हैं. किसी को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं है.' 

Advertisment

ये भी पढे़ं:  केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरी चट्टान, मलबे में दबे कई यात्री, तीन की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कांवड़ियों को लेकर अपील की

बाबा रामदेव ने कावड़ियों को लेकर अपील की है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कांवड़िये भी समझदारी दिखाएं और अनुशासन को बनाकर रखें. मैं सनातन धर्म से ये आहवान करना चाहूंगा कि वे अपना आचरण में धारण करें. हमें अपने आचरण का परिचय देना होगा. 

विरोध के पीछे राजनीति है: रामदेव 

बाबा रामदेव यहां पर ही नहीं रुके. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय को लेकर विरोध पर भी खुलकर बातचीत की है. बाबा रामदेव ने कहा कि इस निर्णय के विरोध के पीछे राजनीति है. विरोध तो मोदी जी का भी हुआ. विरोधियों का कहना है कि उनसे संविधान को बड़ा खतरा है. 

किस तरह से शुरू हुआ विवाद 

इस विवाद की शुरुआत यूपी सरकार के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सीएम ने कावड़ रूट पर पड़ने वाली सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा के साथ ठेले वालों को ये आदेश दिया कि वे अपनी पहचान दुकान के आगे लिखें. इस तरह से कावड़िए ये जान सकेंगे कि ​वे किस दुकान से सामान को खरीद सकेंगे. इस तरह से दुकान के मालिक का पता चल सकेगा, वह किस दुकान की सेवाएं ले रहा है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath हरियाली तीज 2024 के लिए मेहंदी डिजाइन BABA RAMDEV kawad yatra 2024 cm yogi adityanath order योगी आदित्यनाथ
Advertisment