UP: कासगंज में खोदाई के दौरान ढही मिट्टी की ढाय, चार महिलाओं की मौत, कई घायल

Kasganj Accident: कासगंज में मंगलवार सुबह मिट्टी लेने गई चार महिलाओं की मौत हो गई. हादसा मिट्टी की ढाय ढहने से हुआ. जिसमें कई महिलाएं दब गई. हादसे में चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kasganj Accident

कासगंज में दर्दनाक हादसा (Social Media)

Advertisment

Kasganj Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, खोदाई के दौरान मिट्टी की ढाय ढहने से कई महिलाएं दब गई. इनमें से चार महिलाओं की मौत हो गई. जबकि कई महिलाएं घायल हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के पास कुछ महिलाएं मंगलवार सुबह मिट्टी लेने गई थीं. इस दौरान मिट्टी का टीला धंस गया.

चार महिलाओं की मौके पर मौत

जिसमें कई महिलाएं दब गईं. हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकालना शुरू हुआ. जब तक महिलाओं को निकाला जाता, तब तक चार महिलाओं की मौत हो चुकी थी. जबकि पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया गया है.

ये भी पढ़ें: बेटे के लिए इच्छामृत्यु चाहते थे मां-बाप, पूर्व चीफ जस्टिस ने सुनाया ऐसा फैसला, आप भी नहीं रोक पाएंगे आंसू

सत्संग कार्यक्रम के लिए मिट्टी लेने पहुंची थी महिलाएं

जानकारी के मुताबिक, मोहनपुरा में एक सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था. जिसके लिए करीब दर्जनभर महिलाएं मिट्टी लेने गई हैं. जब वह टीले से मिट्टी निकाल रही थीं, तभी टीला ढह गया जिसमें कई महिलाएं बद गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने तुरंत बुलडोजर बुलाया और खोदाई का काम शुरू किया. ग्रामीणों की मदद से मलबे में फंसी सभी महिलाओं को बाहर निकाल लिया.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार...बोला- बिश्नोई हमारा दोस्त, सुनाई काले हिरण की नई कहानी

डॉक्टरों ने चार महिलाओं को किया मृत घोषित

मिट्टी से बाहर निकालने के बाद सभी महिलाओं को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को अलीगढ़ रेफर किया गया है. बाकी महिलाओं का स्थानीय अस्पताल में इजाल जारी है. डॉक्टर के मुताबिक, महिलाएं मिट्टी लेने गई थीं, वहां टीला धंसने से हादसा हो गया. हमारे अस्पताल में 9 लोग आए, जिनमें से चार की मौत हो गई और दो महिलाओं को अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि बाकी महिलाओं का यहीं इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह Toll Tax को लेकर बड़ी खबर, अब इस रूट पर लगेगा तीन गुना टोल टैक्स

UP News up news in hindi Kasganj Kasganj accident Kasganj case
Advertisment
Advertisment
Advertisment