Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में एक तरफ करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं तो दूसरी तरफ जो भक्त बाबा को स्पर्श करके दर्शन करते हैं, उनके लिए अब मंदिर प्रबंधन ड्रेस कोड जारी करने की तैयारी में है. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष का कहना है कि धाम आने वाले श्रद्धालु शालीन और मर्यादित वस्त्र धारण करें ऐसा हम विचार कर रहे है. काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में बाबा को स्पर्श करके दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों को आने वाले दिनों में अब शालीन और मर्यादित वस्त्र धारण करना पड़ेगा. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने कहा कि धाम आने वाले श्रद्धालु शालीन और मर्यादित वस्त्र धारण करें.
यह खबर भी पढ़ें- ...वो अपनी दादी और पिताजी के नाम पर वोट बटोरते हैं, इंमरजेंसी पर क्या बोलीं कंगना रनौत
न्यास की आगामी बैठक में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने का प्रस्ताव रखेंगे. वस्त्र वही हों जो धार्मिक अभिव्यक्ति करते हों. हालांकि श्रद्धालुओं के लिए अभी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने कहा कि मंदिर के गर्भगृह के लिए संहिता तैयार की जानी चाहिए. शादीशुदा महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों को धोती-कुर्ता पहन कर आने की अनुमति होनी चाहिए. खास तौर जो भी बाहर से आ रहा है. किसी भी कपड़े में बाबा को स्पर्श कर रहा है.य ये सही नहीं माना जा सकता.
यह खबर भी पढ़ें- NEET Paper Leak: चिंटू और मुकेश को लेकर अस्पताल पहुंची CBI, मेडिकल जांच के बाद होगी पूछताछ
गर्भगृह के अंदर प्रवेश करने के लिए भक्तों की ड्रेस भी मर्यादित होनी चाहिए
काशी के प्रबुद्ध लोग भी मानते हैं की काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के अंदर प्रवेश करने के लिए भक्तों की ड्रेस भी मर्यादित होनी चाहिए, जिसमें धोती कुर्ता या कुर्ता पैजामा होना ही चाहिए. मंदिर में मनमानी नहीं होनी चाहिए. काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दिनों में ड्रेस कोड जारी हो सकता है. खास तौर पर उन भक्तों को लिए जो बाबा स्पर्श कर दर्शन प्राप्त करना चाहते हैं.
Source : News Nation Bureau