सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो जाएगा. इसे लेकर पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. सावन के महीने में श्रद्धालु कांवड़ लेकर निकलते हैं. इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दे चुके हैं. वहीं, अब वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में भी हर साल लाखों-करोड़ों श्रद्धालु सावन के महीने में बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं. जानकारी के अनुसार, इस साल सावन के महीने में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंच सकते हैं. जिसे लेकर मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. दोनों ही भीड़ पर काबू पाने के लिए अनेक तरह की व्यवस्था लागू कर रही है. श्रद्धालुओं की लाइन्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है. लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो. इसे लेकर भी कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है.
काशी विश्वनाथ में स्पर्श दर्शन पर बैन
वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों के लिए दर्शन, पूजा और सुरक्षा के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. भीड़ पर काबू पाने और दर्शन को सुगम बनाने के लिए मंदिर प्रशासन ने सावन के दौरान बाबा विश्वनाथ के वीआईपी और स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है. इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा और 19 अगस्त को खत्म होगा. जिसे देखते हुए यातायात नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. 21 जुलाई की रात से अगले आदेश तक गोदौलिया से मैदागिन तक नो-व्हीकल जोन लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP Weather: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने बढ़ाई रफ्तार, IMD ने अगले तीन दिन इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
मंदिर प्रशासन ने बनाए नए नियम
वहीं, सावन प्रोटोकॉल के दौरान वीआईपी भक्तों के लिए दर्शन और पूजा के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. वहीं, सावन के हर सोमवार को मंदिर के अंदर एक भी लॉकर की सुविधा नहीं दी जाएगी. बता दें कि काशी विश्वनाथ भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- काशी विश्वनाथ में स्पर्श दर्शन पर बैन
- मंदिर प्रशासन ने बनाए नए नियम
- सावन महीने में 1 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
Source : News Nation Bureau