/newsnation/media/media_files/2025/06/15/IxFcBwOCq0vPsKDHNd7M.jpg)
उत्तराखंड के गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश Photograph: (ANI)
Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह केदारनाथ रूट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे. हादसे में सभी की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था. इससे पहले उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन के बताया कि, गौरीकुंड में लापता हुआ हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे.
खराब मौसम के चलते क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर
बताया जा रहा है कि ये हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण नारायण के बीच हुआ है. जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर के क्रैश हो गया. उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि ये हेलिकॉप्टर देहरादून से केदारनाथ जा रहा था लेकिन ये गौरीकुंड में अचानक लापता हो गया.
#UPDATE | The helicopter that went missing in Gaurikund has crashed. There were six people on board the crashed helicopter. More details awaited: Uttarakhand ADG Law and Order, Dr V Murugeshan https://t.co/vDaSNjtSva
— ANI (@ANI) June 15, 2025
उत्तराखंड के सीएम धामी ने जताया हादसे पर दुख
केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य रेस्क्यू दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना की है.
पहले भी क्रैश हो चुके हैं कई हेलिकॉप्टर
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान कोई हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ हो. इससे पहली भी ऐसे हादसे हो चुके हैं या हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. उस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हुए थे. ये हेलिकॉप्टर उस वक्त हादसे का शिकार हो गया था जब ये गंगोत्री जा रहा था. ये हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिक का था.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत, दो घायल, गंगोत्री जाते वक्त हुआ हादसा
ये भी पढ़ें: PM Modi: तीन देशों की यात्रा पर साइप्रस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कनाडा में G7 समिट में करेंगे शिरकत