गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर पर आज 36 बिरादरियों की महापंचायत का आवाहन किया गया है, जबकि प्रशासन की तरफ से इस महापंचायत को अनुमति नहीं दी गई है.ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को डासना देवी मंदिर के आसपास तैनात किया गया है. डसना देवी मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है, जब डसना देवी मंदिर पर आम भक्तों के दर्शन पर भी रोक लगा दी गई हो.
पुलिस कर्मियों को यहां पर तैनात किया गया
डासना देवी मंदिर की कमेटी की सदस्य उदिता त्यागी ने बताया कि मुख्य संत और मौजूदा लोगों को बुलाया गया है. अब देखना होगा पुलिस उन्हें अंदर जाने की अनुमति देता है या नहीं. हालांकि आपको बता दे 600 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ दूर-दूर से लोग महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने लगे हैं. अलीगढ़ नोएडा से भी लोग महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने लगे हैं पुलिस उन्हें मंदिर के पास खड़ा होने नहीं दे रही है.अब देखना होगा एक तरफ महापंचायत बुलाई गई है तो दूसरी तरफ पुलिस ने इस महापंचायत को रोकने की पूरी तैयारी कर रखी है ऐसे में अगर महा पंचायत के लिए लोग पहुंचते हैं तो पुलिस और पब्लिक की तकरार साफ तौर पर देखने को मिलेगी.