UP News: उत्तर प्रदेश से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पत्नी ने करवाचौथ वाले दिन ही अपने पति के खाने में जहर मिलाकर दे दिया. खाना खाने के कुछ ही देर बाद पति की स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद घरवाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि यह घटना कौशांबी जिले की बताई जा रही है. रविवार को पूरे देश ने करवाचौथ का पर्व मनाया. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसी दिन एक पत्नी ने अपने पति को माइक्रोनी में जहर मिलाकर दे दिया.
करवाचौथ के दिन पति को दिया जहर
मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अकसर झगड़ा हुआ करता था. पत्नी की हरकतों से पति काफी गुस्सा किया करता था. करवाचौथ वाले दिन भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत भी किया था, लेकिन उसे इतना गुस्सा आया कि उसने पति के खाने में जहर मिला दिया.
यह भी पढ़ें- 56 इंच का सीना कहां है? कश्मीर में मरे बिहारी मजदूरों पर विपक्ष का हमला
माइक्रोनी में मिलाया जहर
घटना पर मृतक शिवलाल राजगीर के भाई ने बताया कि भैया-भाभी में काफी झगड़ा होता था. रविवार को भी दोनों के बीच में झगड़ा हुआ. जिसके बाद भाभी ने खाने में जहर मिला था. जैसे ही शैलेश की तबीयत बिगड़ी, छोटा भाई आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचा. जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया.
आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी महिला घर छोड़कर भाग गई. वहीं, मामले में तहरीद दर्ज कर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकेगी. वहीं, मरने से पहले मृतक शैलेश ने अपना एक वीडियो रिकॉर्ड कर कहा था कि उसकी पत्नी सरिता ने उसे खाने में जहर दिया है. इस वीडियो की भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस पूछताछ में फिलहाल महिला ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया है.