उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मान राशि देने में भेदभाव करने के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सपा ने मुजफ्फरनगर दंगों में लोगों को सहायता देने में पक्षपात किया, ये सभी जानते हैं. बता दें कि शहीद अश्विनी यादव के परिजनों की सहायता को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने योगी सरकार पर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में कैमिकल गैस लीक होने से 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने की सीएम जगनमोहन से की बात
दरअसल, बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 8 जवान शहीद हुए थे. इनमें से दो जवान उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. पहली मुठभेड़ में बुलंदशहर के रहने वाले सेना के कर्नल आशुतोश शर्मा शहीद हो गए थे. जबकि दूसरी गाजीपुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव को शहादत मिली थी. इन दोनों जवानों की शहादत के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस की तरह से संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किए गए थे.
कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत पर सीएम ऑफिस ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम परवाना, तहसील सियाना, जनपद बुलन्दशहर के निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने तथा 1 परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. कर्नल आशुतोष की स्मृति में उनके पैतृक गांव में ‘गौरव द्वार’ का निर्माण भी होगा.'
CM श्री @myogiadityanath जी ने ग्राम परवाना, तहसील सियाना, जनपद बुलन्दशहर के निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को ₹50 लाख का आर्थिक सहयोग देने तथा 01 परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। कर्नल आशुतोष की स्मृति में उनके पैतृक गांव में ‘गौरव द्वार’ का निर्माण भी होगा।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 3, 2020
वहीं सीआरपीएफ जवान अश्विनी यादव की शहादत पर सीएम ऑफिस ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ के जवान अश्विनी यादव की शहादत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है, सरकार द्वारा परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी.'
CM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद गाजीपुर निवासी @crpfindia के जवान श्री अश्विनी यादव की शहादत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है, सरकार द्वारा परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 5, 2020
यह भी पढ़ें: अपनी सरकार के इस फैसले से BJP सांसद साक्षी महाराज हुए खफा, कह डाली यह बात
इन दोनों ट्वीट को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को निशाने पर ले लिया और जवानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा, शहीद अश्विनी यादव द्वारा अपनी पत्नी से कहे आखिरी शब्द 'आएंगे तो सभी परेशानियां दूर कर देंगे, बेटी आइशा को साइकिल भी खरीद कर देनी है, उसे डाक्टर बनना है.' सपा नेता ने आगे कहा, 'योगी सरकार भेदभाव करेगी तो भी आपकी बेटी डॉक्टर बनेगी अश्विनी जी. समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव आपके साथ हैं.'
शहीद अश्विनी यादव द्वारा अपनी पत्नी से कहे आख़िरी शब्द ‘आएंगे तो सभी परेशानियाँ दूर कर देंगे, बेटी आइशा को साइकिल भी खरीद कर देनी है, उसे डाक्टर बनना है’।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) May 6, 2020
योगी सरकार भेदभाव करेगी तो भी आपकी बेटी डॉक्टर बनेगी अश्विनी जी, समाजवादी पार्टी और @yadavakhilesh जी आपके साथ हैं। pic.twitter.com/PR23NqNMzl
इसके अलावा कांग्रेस ने भी योगी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता चंदन यादव ने कहा था, 'उत्तर प्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी आपकी सरकार के इन दो ट्वीटों में इतना भेदभाव क्यों दिखाई पड़ रहा है ? दोनों मातृभूमि के लिए शहीद हुए और दोनों के परिवार हैं. देश के लिए कृपया जल्द सही निर्णय लें.'
यह वीडियो देखें: