UP Police Exam 2024: 23 अगस्त से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है. इसे लेकर विभाग ने जरूरी अपडेट जारी कर दिया है. दरअसल, परीक्षा की तारीख आने के बाद से अभ्यर्थी लगातार शिफ्ट में बदलाव, एग्जाम सेंटर में बदलाव और तारीख में बदलाव की मांग कर रहे थे. जिसे बोर्ड ने सिरे से खारिज कर दिया और साथ ही यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र, शिफ्ट या तारीखों में बदलाव नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही नया अपडेट भी सामने आया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को 2 घंटे की परीक्षा के अलावा एक्स्ट्रा 5 मिनट दिया जाएगा. इसे लेकर बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित अधिकारियों और केंद्रों में निर्देश जारी कर दिया है. इतना ही नहीं परीक्षा के दौरान छात्रों को कोई भी रफ पेपर नहीं दिया जाएगा.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को दिया जाएगा 5 मिनट एक्स्ट्रा
आपको बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं.पर जाकर परीक्षा से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी ले सकते हैं. परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. इस परीक्षा की वजह से प्रदेश में तीन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 2025 में तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री, लालू यादव ने किया बड़ा दावा
48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
वहीं, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा इसी साल फरवरी महीने में आयोजित की गई थी, लेकिन एग्जाम के बाद पेपर लीक होने की खबर सामने आई थी. इससे जुड़ा पेपर और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द कर दी थी. इस परीक्षा में 48 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. वहीं, अभ्यर्थी लंबे समय से रीएग्जाम की मांग कर रहे थे और आखिरकार 23 अगस्त से परीक्षा शुरू होने जा रही है.
अगर आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी दिशा निर्देश को जान लें-
अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचना है. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा.
परीक्षा में अभ्यर्थी अपने साथ घड़ी, जूलरी, इयरफोन, कागज, पर्स या कोई इलेक्ट्रोनिक सामान लेकर परीक्षा रूम में नहीं जा सकते हैं.
परीक्षा में डमी कैंडिडेट पर वैधानिक रूप से कारर्वाई की जाएगी.