यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद लुलु मॉल इन दिनों सुर्खियों में है. अब लुलु मॉल के मालिक युसुफ अली को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसके मालिक युसुफ अली दुनियाभर के टॉप बिजनेसमैन में शामिल हैं. केरल के मुस्लिम परिवार से युसुफ अली हैं. उन्होंने काफी कम उम्र में अपने चाचा का रिटेल का बिजनेस संभाला था. इसके बाद युसुफ अबू धाबी चले थे. 2021 की फोर्ब्स मैग्जीन के रिकॉर्ड के अनुसार, दुनियाभर के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में 38वें स्थान पर युसुफ अली थे.
यह भी पढ़ें :कर्नाटक सरकार का नया फरमान, सरकारी दफ्तरों में फोटो और वीडियो खींचने पर लगाई रोक
विश्व के 42 देशों में युसुफ अली का लुलु ग्रुप है और इस ग्रुप में 57 हजार से ज्यादा लोग कार्य करते हैं. युसुफ अली को साल 2021 में अबू धाबी के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही युसुफ अली को पद्मश्री और प्रवासी भारतीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
हेलीकॉप्टर हादसे में लुलु ग्रुप के मालिक बाल-बाल बचे थे
साल 2021 में जब युसुफ अली अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से जा रहे थे, तभी उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. केरल में यह हादसा हुआ था. हालांकि, इस हादसे में दोनों बाल-बाल बच गए थे और ज्यादा चोटें भी नहीं आई थीं.
यह भी पढ़ें : ENG vs IND: दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने दी ये नसीहत
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन किया, जो कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर के बाद देश में लुलु ग्रुप का 5वां मॉल है.