मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज कोर्ट में होगी सुनवाई, जानें मामला

उत्तर प्रदेश के मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज यानि कि गुरुवार को सुनवाई होगी. बता दें कि श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है, जिस पर मथुरा कोर्ट सुनवाई करेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद

श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज यानि कि गुरुवार को सुनवाई होगी. बता दें कि श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है, जिस पर मथुरा कोर्ट सुनवाई करेगी. याचिका में श्री कृष्ण जन्मभूमि में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की भी मांग की गई है.

याचिका में अदालत की निगरानी में विवादित जगह की खुदाई करने की मांग भी गई है. याचिकाकर्ता ने कहा कि खुदाई की एक जांच रिपोर्ट पेश की जाए. दावा किया गया है कि जिस जगह पर मस्जिद बनाई गई थी, उसी जगह पर कारागार मौजूद है जहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. अगर खुदाई कराई जाएगी तो यह बात साबित हो जाएगी.

प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को भी चुनौती

इस याचिका में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को भी चुनौती दी गई है. दरअसल इस एक्ट में देश में मौजूद धार्मिक स्थलों का स्वरूप 15 अगस्त 1947 के समय जैसा ही बनाए रखने का प्रावधान किया गया. इस एक्ट में सिर्फ अयोध्या मंदिर को ही छूट दी गई थी. यही कानून काशी-मथुरा में हिंदुओं को मालिकाना हक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने से रोकता है.

गौरतलब है कि इससे पूर्व सितंबर महीने में लखनऊ निवासी रंजना अग्निहोत्री सहित आधा दर्जन कृष्ण भक्तों ने मथुरा की अदालत में भगवान श्रीकृष्ण की ओर से याचिका दाखिल कर मांग की थी कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और शाही ईदगाह प्रबंधन समिति के मध्य 1968 में किया गया समझौता पूरी तरह से अविधिपूर्ण है, इसलिए उसे निरस्त कर ईदगाह की भूमि श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट को वापस कर दी जाए. उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, शाही ईदगाह प्रबंधन समिति, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान को प्रतिवादी बनाया.

Source : News Nation Bureau

mathura Sri Krishna Janmabhoomi dispute Court मथुरा Krishna Janmabhoomi श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद कोर्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment