Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी तिकुनिया हिंसा कांड मामले के मुख्य आरोपी आशीष कुमार मिश्रा ( Ashish Mishra ) ने समय से 1 दिन पहले सरेंडर किया. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने हाई कोर्ट द्वारा दी गयी जमानत को चैलेंज करते हुए की जमानत रद्द कर दी. गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ( Minister of State for Home Ajay Mishra Teni ) के बेटे और लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने सरेंडर कर दिया है. आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करते हुए सात दिन के अंदर सरेंडर करने के लिए कहा था जिसकी मियाद 25 अप्रैल को पूरी हो रही है.
आपको बता दें कि लखीमपुर तिकुनिया हिंसा केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश रद्द होने के बाद मुख्य आरोपी आशीष मिश्र ने रविवार को अवकाश के दिन ही आत्मसमर्पण कर दिया. आशीष मिश्रा सीजेएम कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस आशीष मिश्रा को चुपचाप गाड़ी में बैठाकर जेल ले गई. यहां तक आशीष मिश्रा की जेल में एंट्री भी पिछले दरवाजे से कराई गई.
Source : News Nation Bureau